यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा के प्रति छात्रों को किया गया जागरूक--
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 11 May, 2022 21:48
- 574

PPN NEWS
यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा के प्रति छात्रों को किया गया जागरूक
लखनऊ।
रिपोर्ट- नवीन वर्मा।
पुलिस उपायुक्त यातायात के निर्देशन में महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज, गोमती नगर में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 150 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम में सड़क चिन्हों, यातायात नियमों व दुर्घटनाओं से बचाव हेतु किये जाने वाले उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। निरीक्षक यातायात सुधाकर द्विवेदी द्वारा कम उम्र में बिना लाइसेंस के वाहन चलाने पर होने वाले नुकसानों के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों से संबंधित क्विज का आयोजन भी किया गया। क्विज के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम में शुभम सोती मेमोरियल ट्रस्ट फाउंडेशन से अनवारूल अब्बासी, मारुती सुजूकी ड्राइविंग स्कूल के सेफ्टी मेनेजर एहतेशाम, ट्रैफिक पार्क के सेफ्टी मेनेजर सुमित मिश्रा, कॉलेज की प्रधानाचार्या शालू श्रीवास्तव एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।
Comments