तहसील में टॉप करने वाले बच्चों को रेंजर साइकिल दिलाकलर सम्मानित किया
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 23 July, 2020 09:38
- 1174

प्रकाश प्रभाव न्यूज
संवाददाता सरवर अली की खास रिपोर्ट।
जनपद अमेठी के तिलोई विधानसभा क्षेत्र में आज समाजसेवी और भावी प्रत्याशी मेहताब खान द्वारा जिले और तहसील में टॉप करने वाले बच्चों को रेंजर साइकिल दिलाकलर सम्मानित किया । बताते चलें वैसे तो इंटरमीडिएट और हाईस्कूल में टॉप करने वाले बच्चों को सभी बधाई दे रहे हैं लेकिन विधानसभा तिलोई 178 समाजसेवी मेहताब खान भी पीछे नहीं रहे उन्होंने अपने प्रतिनिधि और अपने पिताजी की अगुवाई में अपने आवास फर्शी मे जिला और तहसील में टॉप करने वाले बच्चों को बुलाकर सम्मानित किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष छोटेलाल मौजूद रहे उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि समाजसेवी मेहताब खान लगातार समाज की सेवा करते आ रहे हैं पूरे लॉकडाउन में प्रवासी मजदूर और राहगीरों को ठंडा पानी शरबत लंच का पैकेट देकर राहत पहुंचाने का काम किया और जो भी गरीब बेसहारा लोग थे उनको मदद पहुंचाने का काम किया।समाजसेवी मेहताब खान तिलोई विधानसभा 178 में लगातार समाज की सेवा करते आ रहे हैं यह बहुत ही सराहनीय कार्य किया है साथ ही जिला अध्यक्ष छोटेलाल ने कहा इन बच्चों को जिन्होंने जिला और तहसील में टॉप किया है जिसमें सारा सलमान 91% अंक अर्जित किया मनारुल उलूम रुकुन पुर की छात्रा है।
शिवा पब्लिक स्कूल के छात्र यश वेंद्र सिंह ने 91% अंक अर्जित कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया वही अमेठी में दूसरा। पहला स्थान यश पांडे दूसरा स्थान विनोद कुमार इन बच्चों ने अपने क्षेत्र और जिले का नाम रोशन किया है साथ ही इन बच्चों के बारे में कहा कि भविष्य में यह अपने पढ़ाई पर और मेहनत करें अगर इनको किसी चीज की जरूरत पड़ती है तो समाजवादी पार्टी इनकी हर तरह की मदद करने को तैयार है
इस मौके पर मेहताब खान के अब्बू हाजी इकबाल मनीष चौहान जिला अध्यक्ष छोटेलाल विनय सिंह टीटू विवेक सिंह और समाजवादी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments