तिलोई से बने दो आईएएस अफसर अमेठी जिले का नाम किया रौशन।
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 5 August, 2020 11:01
- 2065

प्रकाश प्रभाव न्यूज
तिलोई से बने दो आईएएस अफसर अमेठी जिले का नाम किया रौशन।
जनपद अमेठी के तहसील तिलोई क्षेत्र का नाम रोशन करते हुए देश को दो आई ए एस दिये मंगलवार को आये रिजल्ट में ग्राम सांगीपुर मजरे देवकली निवासी शशाक शेखर सिह पुत्र स्व शिव प्रताप सिंह 24बर्ष ने आईएएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर 208 रैंकिंग पर चयन व अभय कुमार सोनकर जायस नगर के चौधराना मुहल्ला निवासी सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार राम गरीब सोनकर के पोते अभय कुमार सोनकर ने आई ए एस 2019 में सफलता अर्जित करके नगर सहित अपने जनपद का नाम रोशन किया।मंगलवार को जैसे ही आई ए.एस 2019 का परिणाम जारी हुआ वैसे ही नगर में खुशी की लहर दौड़ गई, क्योंकि नगर के ही रहने वाले अभय कुमार सोनकर ने आई ए एस की परीक्षा 2019में 767 वी रैंक प्राप्त की है। आईएएस में चयन होने के बाद बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है तहसील तिलोई क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है।
ब्यूरो रिपोर्ट इसराफील खान।
Comments