गिरोह के 03 अभियुक्तों को दबोचा, चोरी की 06 मोटरसाइकिलें बरामद
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 28 October, 2025 21:12
- 43

रिपोर्ट मोहम्मद अकील.....🗞
गिरोह के 03 अभियुक्तों को दबोचा, चोरी की 06 मोटरसाइकिलें बरामद
मुख्य बाजारों, प्रतिष्ठानों और कार्यालयों की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए पुलिस और व्यापारियों ने मिलकर रणनीति बनाई।
चोरी के बाद 4-5 दिन पुराने वाहन को बेचकर अपना जीवन-यापन करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार, आपराधिक कार्रवाई जारी।
कृष्णानगर लखनऊ। लखनऊ में अपराध की रोकथाम और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025 को, जोन दक्षिणी/थाना-कृष्णानगर पुलिस ने एक गिरोह के 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी की 06 अदद मोटर साइकिलें बरामद की गई हैं। अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है।
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस आयुक्त लखनऊ के मार्गदर्शन और संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) उपेंद्र कुमार अग्रवाल, पुलिस उपायुक्त दक्षिणी रल्लापल्ली वसंथ कुमार और अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी रजनीश वर्मा के पर्यवेक्षण में किया गया। सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णानगर लखनऊ के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कृष्णानगर प्रद्युमन कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित थाना कृष्णानगर पुलिस टीम द्वारा यह सफलता अर्जित की गई।
घटना का विवरण एवं बरामदगी
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान उनके पास से मिलीं मोटरसाइकिलें बरामद होने के बाद हुई। कोतवाली कृष्णानगर में दो अलग-अलग अपराधों (पहला अपराध संख्या: 0494/2025 और दूसरा अपराध संख्या: 0495/2025) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, जिनमें चोरी से संबंधित मामले दर्ज थे। इन मामलों की जांच के दौरान पुलिस को अपराधियों की धरपकड़ हेतु खुफिया जानकारी मिली।
खुफिया सूचना के आधार पर सोमवार, 28 अक्टूबर 2025 को सुबह 04:05 बजे लोकोबन्दु चौराहे से शांति मेडिकल की तरफ जाने वाली रोड से मोटर साइकिल सवार संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया। पूछताछ करने पर, इन 03 अभियुक्तों की निशानदेही पर फिनेक्स माल के पीछे झाड़ीनुमा पेड़ के पास बनाए गए खड्डे से 04 अन्य चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद हुईं। इस तरह कुल 06 चोरी की मोटरसाइकिलें पुलिस ने बरामद कीं।
पूछताछ में खुलासे
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में अभियुक्तों ने खुलासा किया कि वे तीनों मिलकर मोटरसाइकिल चुराते थे। उनका मुख्य काम अंधेरे, एकांत और सुनसान इलाकों में खड़े वाहनों की चोरी करना था। वे चुराई गई मोटरसाइकिलों को 4-5 दिन तक कहीं छुपाकर रखते थे, ताकि पुलिस की नजरों से बचा जा सके, और फिर उन वाहनों को बेचकर अपना जीवन-यापन करते थे। बरामद मोटरसाइकिलों के संबंध में, अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने 4-5 दिन पूर्व लोकोबन्दु अस्पताल से उन्हें चुराया था।
इन अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है, जो चोरी से जुड़े अपराधों और अपराधिक साजिश से संबंधित हैं। पुलिस द्वारा इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश और अन्य बरामदगी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
Comments