दुबग्गा में पशु चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 22 December, 2025 19:01
- 43

दुबग्गा में पशु चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार
मवेशी चोरी की फिराक में घूम रहे बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ा।
आरोपियों ने भैंस बेचने की बात स्वीकारी, पुलिस ने बकरियां बरामद कीं।
दुबग्गा लखनऊ। लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम समरथनगर में पशु चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है. यहाँ के निवासी राम मनोहर और दिलीप रावत के पशुओं को निशाना बनाने वाले तीन शातिर चोरों को ग्रामीणों की सतर्कता के कारण पकड़ लिया गया है.
घटना का विवरण:
पीड़ित राम मनोहर ने पुलिस को बताया कि उनके घर के सामने से एक बकरी और उसका बच्चा, तथा दिलीप रावत की भैंस चोरी हो गई थी. तलाशी के दौरान ग्रामीणों ने गांव के ही कृष्णा रावत और उसके साथी शिवांग रावत को संदिग्ध हालत में मोटरसाइकिल से भागते हुए देखा. घेराबंदी कर जब इन्हें पकड़ा गया और कड़ाई से पूछताछ की गई, तो इन्होंने स्वीकार किया कि इन्होंने मो जीशान के साथ मिलकर चोरी को अंजाम दिया है.
बरामदगी और कबूलनामा:
आरोपियों की निशानदेही पर जीशान के घर से चोरी की बकरियां बरामद कर ली गई हैं. पूछताछ में आरोपियों ने यह भी कबूल किया कि उन्होंने चोरी की गई भैंस को 40,000 रुपये में बेच दिया है. पुलिस ने इस मामले में चोरी (धारा 303(2)) और चोरी का माल प्राप्त करने (धारा 317(2)) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस अब इस मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इन्होंने भैंस किसे बेची थी.

Comments