धन्योरा गांव की गौशाला में सरकार द्वारा गोवंश के लिए दिया गया पैसा गोवंश को ना खिलाकर मिल बांट कर खाया जा रहा
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 10 January, 2022 11:11
- 707

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
धन्योरा गांव की गौशाला में सरकार द्वारा गोवंश के लिए दिया गया पैसा गोवंश को ना खिलाकर मिल बांट कर खाया जा रहा
सूरज छुपते ही किसान की फसल को बर्बाद करने के लिए गौशाला से छोड़ दिया जाता गोवंश
शाहजहांपुर। विकासखंड ददरौल क्षेत्र के धन्योरा गाँव में सरकार द्वारा करोड़ों रुपए लगाकर बनाई गई गौशाला फिर भी गौशाला के जिम्मेदारों के चलते अपनी भूख मिटाने के लिए गोवंश किसानों की फसल को खा रहे जिससे किसान को आर्थिक हानि पहुंच रही है।
विकासखंड ददरौल के ग्राम धन्योरा में गौशाला होने के बावजूद आवारा घूम रहे गोवंश किसानों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं, वहीं सड़कों पर दुर्घटनाएं का कारण भी बन रहे हैं। गोवंश एवं किसान की फसल को सुरक्षित करने के लिए सरकार द्वारा धन्योरा गांव में गौशाला के लिए एक करोड़ से ज्यादा रुपए लगाकर गौशाला का निर्माण कराया गया फिर भी ना तो गोवंश सुरक्षित हुआ और नाही किसान की फसल।
ग्राम वासियों का यहा तक आरोप है की दिन में गोवंश को पकड़कर गौशाला ले जाया जाता है, तो वहीं दूसरी तरफ सूरज छुपते ही गौशाला के जिम्मेदार लोग गोवंश को गौशाला से छोड़ देते हैं। जिससे किसानों की फसल को काफी बड़ा नुकसान हो रहा है। गौशाला होने के बाद भी किसान रात रात भर जग कर अपनी फसल सुरक्षित नहीं कर पा रहा है। भूख की वजह से गोवंश किसानों की फसल को खा रहे हैं। सरकार द्वारा करोड़ों रुपए लगाकर बनाई गई गौशाला बनकर तैयार होने के बाद ना ही गोवंश सुरक्षित हुआ ना तो किसान की फसल सुरक्षित इसी के चलते चंद दिन पहले ग्रामीण आक्रोशित हो गए गुस्साए ग्रामीण गौशाला में जा पहुंचे तो देखा गौशाला में गोवंश के खाने के लिए सूखा भूसा भी नहीं गंदगी का अंबार लगा हुआ था। ऐसे में गौशाला के जिम्मेदारों पर गैर जिम्मेदाराना सवालिया निशान उठना लाजमी है।
Comments