नौबस्ता ओवरब्रिज हादसे में इलाज के दौरान छात्र ने तोड़ा दम।

नौबस्ता ओवरब्रिज हादसे में इलाज के दौरान छात्र ने तोड़ा दम।

​जिंदगी और मौत से जूझने के बाद थमी साँसें; फरार ड्राइवर की तलाश जारी, पुलिस ने तेज की कार्रवाई।

दुबग्गा लखनऊ। दुबग्गा थाना क्षेत्र के नौबस्ता ओवरब्रिज के पास सोमवार दोपहर हुए भीषण सड़क हादसे में 12वीं के छात्र सत्यम की इलाज के दौरान मौत हो गई। स्कूली वैन और बाइक की आमने-सामने टक्कर में सत्यम ओवरब्रिज से नीचे जा गिरा था, जबकि उसका साथी रंजीत वर्मा गंभीर रूप से घायल है और ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है। हादसे के बाद स्कूली वैन का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।


हरदोई के केशवपुर का निवासी था सत्यम, लखनऊ में रहता था परिवार

पुलिस के मुताबिक मूल रूप से हरदोई के केशवपुर निवासी श्यामू अपनी पत्नी कौशल्या और तीन बेटों—सत्यम (17), शुभम और सुभाष—के साथ विभूति खंड स्थित गुलाम सिंह का पुरवा में रहकर प्राइवेट काम करते हैं। सत्यम एक निजी स्कूल में 12वीं का छात्र था।

विवाह समारोह में जा रहा था, तभी हो गया हादसा

बड़े भाई शुभम ने बताया कि सोमवार दोपहर सत्यम अपने दोस्त रंजीत के साथ बाइक से हरदोई में एक मित्र के विवाह समारोह में शामिल होने जा रहा था। जैसे ही दोनों दुबग्गा स्थित रेलवे पुल के पास पहुंचे, तभी रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार स्कूली वैन ने सामने से उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भारी थी कि सत्यम उछलकर ओवरब्रिज से नीचे जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। पीछे बैठा रंजीत भी बुरी तरह घायल हो गया। मौके से गुजर रहे एक डॉक्टर दोनों को अपनी कार से ट्रॉमा सेंटर ले गए।

इलाज के दौरान तोड़ा दम

ट्रॉमा सेंटर में सत्यम का उपचार चलता रहा, लेकिन गंभीर सिर व शारीरिक चोटों के चलते सोमवार रात उसने दम तोड़ दिया। वहीं उसका साथी रंजीत अब भी अस्पताल में भर्ती है।

वैन चालक फरार, पुलिस तलाश में जुटी

घटना के बाद स्कूली वैन चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वैन को जब्त कर लिया है और चालक की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है। आसपास की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है।

सत्यम की मौत की खबर मिलते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया। रंजीत सहित अन्य घायलों का इलाज जारी है। 



Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *