गंगा बैराज स्थित कानपुर बोट क्लब का मनाया गया द्वितीय स्थापना दिवस
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 26 December, 2024 21:04
- 132

कानपुर नगर
गंगा बैराज स्थित कानपुर बोट क्लब का मनाया गया द्वितीय स्थापना दिवस
मुख्य अतिथि के रूप में स्थापना दिवस समारोह की शोभा बढ़ाई उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने
इस मौके पर गीत संगीत का भव्य आयोजन भी हुआ। जिसमें देशभक्ति तथा गंगा पर आधारित गीतों की प्रस्तुति हुई।
क्याकिंग केनोइंग जल क्रीड़ा के खिलाडियों की जल क्रीड़ा ने समारोह को यादगार कर दिया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने राष्ट्रीय कयाकिंग केनोइंग जल क्रीड़ा चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के 7 विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम के अंत में गंगा मईया जयघोष के बीच भव्य गंगा आरती भी हुई।
मीडिया से बात करते हुए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि बोट क्लब पर आने वाले समय में वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज भी आयोजित होंगी।
इस मौके पर जनप्रतिनिधियों के साथ शासनिक और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम से पहले पुलिस उपायुक्त सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया।
Comments