तहसील गेट पर मृतक का शव रखकर परिजनो ने किया प्रदर्शन
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 16 November, 2024 22:10
- 256

तहसील गेट पर मृतक का शव रखकर परिजनो ने किया प्रदर्शन
(20लाख मुआवजा व दुर्घटना करने वाले वाहन व चालक पर कड़ी कार्यवाही की मांग)
रिपोर्ट - सुरेन्द्र शुक्ल
मोहनलालगंज। निगोहां के अहिनवार धाम का मेला देखकर अपनी दो मासूम बेटियो व बहनोई के साथ बाइक से घर जा रहे युवक राजू निवासी भरसवा थाना मोहनलालगंज की ट्रैक्टर ट्राली टक्कर से बीते शुक्रवार को मौत हो गयी।शनिवार को पीएम के बाद मृतक राजू के शव को मोहनलालगंज तहसील गेट पर हाइवे पर रखकर 20लाख रूपये मुआवजे व ट्रैक्टर-ट्राली व चालक पर कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे।सूचना पाकर एसडीएम बृजेश वर्मा व एसीपी रजनीश वर्मा व इंस्पेक्टर आलोक राव ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराने के साथ मुआवजा दिलाये जाने व दुर्घटना करने वाले वाहन व चालक पर कड़ी कार्यवाही का आश्वसन दिया तब जाकर आक्रोशित परिजन शांत हुये ओर शव को वाहन में रखकर अन्तिम संस्कार के लिये भरसवा स्थित घर लेकर गये। जिसके बाद परिजनो ने शव का अन्तिम संस्कार किया।
Comments