बुजुर्ग महिला की जमीन कब्जा कर दबंग ने बनायी बाउंड्री, विरोध पर की मारपीट
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 9 November, 2024 21:03
- 245

बुजुर्ग महिला की जमीन कब्जा कर दबंग ने बनायी बाउंड्री, विरोध पर की मारपीट
(गौरा व बिन्दौवा में बिल्डरो ने सरकारी पशुचर,मरघट व तालाब की जमीने कब्जा कर प्लाटिंग,सभासदो ने शिकायत कर कार्यवाही की मांग)
रिपोर्ट - सुरेन्द्र शुक्ल
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में एसीपी रजनीश वर्मा ने प्रभारी निरीक्षक आलोक राव व नायाब तहसीलदार भानु प्रकाश त्रिपाठी की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायतें सुनकर निस्तारण के निर्देश दियें।पहली शिकायत भाजपा सभासद हिमांशु सिंह ने करते हुये बताया गौरा गांव में स्थित गांटा स०-26स व 22स की चालीस बीघे के करीब भूमि जो सरकारी अभिलेखो में पशुचर दर्ज है उक्त भूमि पर बिल्डरो व प्रापर्टी डीलरो ने कब्जा कर प्लाटिंग कर दी,कई शिकायतों के बाद भी अब तक कब्जा नही हटाया गया।दूसरी शिकायत सभासद अरूण कुमार ने करते हुये बताया बिन्दौवा गांव में स्थित गाटा स०-326 व 325 जो की सरकारी अभिलेखो में मरघट व तालाब दर्ज है उक्त भूमि पर प्रापर्टी डीलर दिलीप सिंह निवासी हरकंशगढी ने जबरन कब्जा कर प्लाटिंग कर दी है।एसीपी ने दोनो ही गांवो में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायतो को गम्भीरता से लेते हुये नायाब तहसीलदार को राजस्व टीमो को मौके पर भेजकर जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिये।तीसरी शिकायत बुजुर्ग सुंदारा निवासी बिन्दौवा ने करते हुये बताया विपक्षी लाल प्रताप सिंह निवासी बहराइच ने जबरन उसके खेत की मेड़ तोड़ने के बाद आठ फिट के करीब जमीन कब्जा कर उसमें बाउंड्री बनवा ली,जब उसने मौके पर पहुंचकर विरोध जताया तो जातिसूचक गालियां देते हुये बुरी तरह पिटाई करते हुये दोबारा जमीन के आस-पास दिखाई देने पर जान से मारने की धमकी दी।एसीपी ने बुजुर्ग की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये प्रभारी निरीक्षक को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दियें।
Comments