देवीपाटन मंडल अपर आयुक्त आयकर की सड़क हादसे में मौत
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 19 May, 2020 18:40
- 787

देवीपाटन मंडल अपर आयुक्त आयकर की सड़क हादसे में मौत
प्रकाश प्रभाव न्यूज से विशाल अवस्थी की रिपोर्ट
श्रावस्ती । देवीपाटन मंडल की अपर आयुक्त अपने अधिकारी पति के साथ बहराइच होते हुये मूल जनपद अमेठी जा रहीं थी। श्रावस्ती जिले में इकौना-पयागपुर मार्ग पर ग्राम मदारा के पास हुई एक सड़क दुर्घटना में देवीपाटन मण्डल की आयकर विभाग की अपर आयुक्त की मौत हो गई। इस दुर्घटना में मृतका के पति उपायुक्त रोजगार आजीविका मिशन श्रावस्ती व ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुए है।
मंगलवार को अपराह्न करीब साढ़े ग्यारह बजे पर इकौना थाना अंतर्गत मोहनीपुर पयागपुर मार्ग पर मदारा प्राथमिक विद्यालय के पास साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में जनपद श्रावस्ती में राष्ट्रीय स्वतः रोजगार आजीविका मिशन श्रावस्ती के पद पर तैनात भरत कुमार मिश्रा का बोलेरो वाहन सड़क किनारे खाई में गिर गया। जिससे वाहन में सवार उनकी पत्नी किरन मिश्रा अपरायुक्त आयकर विभाग गोंडा की मौके पर ही मौत हो गयी । इस दुर्घटना में भरत कुमार मिश्रा व उनके ड्राइवर महेश यादव पुत्र अमिरका यादव निवासी टड़वा भिनगा को गंभीर चोट आई है । घटना की सूचना पर थाना इकौना की पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना में भर्ती कराया। जहां ड्राइवर की हालत नाजुक देख कर उसे जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया है।
बताया जाता है कि मृतका किरन मिश्रा अपने पति के पास जनपद श्रावस्ती के मुख्यालय भिनगा आयी थी। मंगलवार को दोनों अपने मूल निवास जनपद अमेठी को जा रहे थे । घटना की सूचना पाकर श्रावस्ती जनपद के सभी आला अधिकारी मौके पर डटे रहे। जिसमें डीएम यशु रुस्तगी, एसपी अनूप कुमार सिंह, एसडीएम इकौना राजेश मिश्रा, सीओ इकौना तारकेश्वर पांडेय सहित पुलिस विभाग के सभी अधिकारी सीएचसी पहुंच गए है।
Comments