थाना प्रभारी ने अर्थी को दिया कंधा
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - खबरें हटके
 - Updated: 29 May, 2020 21:31
 - 4541
 
                                                            Prakash Prabhaw News
थाना प्रभारी ने अर्थी को दिया कंधा
प्रतापगढ़ रिपोर्टर जितेंद्र कुमार वर्मा
प्रतापगढ़।जेठवारा थाना के नये प्रभारी ने पेश की अपनी मिसाल जेठवारा थाने का कार्यभार संभालते ही सच्चे ईमानदारी की एक आपनी अलग तस्वीर देखी । इसी थाने के थाना प्रभारी विनोद यादव ने फोन पर मदद मांगने वाले पीड़ित को गाली दी थी और अभद्रता की थी।
वही आज नए थाना प्रभारी जमीनी विवाद को लेकर हुई मार पीट में हुई मौत के बाद मृतक की अन्तिम यात्रा में शामिल हुए इंस्पेक्टर जेठवारा मृत्युंजय मिश्रा,अर्थी को दिया कंधा । परिवार से किया वादा , कहा जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी और कड़ी से कड़ी सजा भी दी जाएगी।
लाठी डंडे से पिटाई में दो भाई थे घायल , जिसमें एक की हो गई मौत।मामले में आरोपी पक्ष के आधा दर्जन के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया है मुकदमा। जेठवारा थाना क्षेत्र के तोखा का पुरवा गांव का मामला।
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments