दिन में चलती है ओवरलोड गाड़ियाँ, प्रशासन का नहीं है ख़ौफ़
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - खबरें हटके
 - Updated: 29 May, 2020 14:09
 - 3706
 
                                                            प्रकाश। प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 29 मई  2020
रिपोटर-राहुल यादव पिपरी
दिन में चलती है ओवरलोड गाड़ियाँ, प्रशासन का नहीं है ख़ौफ़
कौशाम्बी। कैशाम्बी जनपद में आज कल ओवरलोड वाहन बेपरवाह हो कर फर्राटा भर रहे है । जो कि प्रशासन की आँख में पूरी तरंह धुल झोंक कर चलते है । प्रशासन देख कर भी अनदेखा कर  रहा है । 
इस समय पूरे दिन सड़क पर ओवर लोड गाडी दौड़ती रहती है।  इसी के वजह से आये दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है।  इनको  पुलिस प्रशासन का  किसी प्रकार  का भी डर नही है । इन ओवरलोड गाड़ियों के चलते आम जनता का सड़क पे चलना दुर्लब हो गया है।
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments