दीक्षांत समारोह के साथ संघ का प्राथमिक शिक्षा वर्ग संपन्न
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 9 October, 2022 19:22
- 548

दीक्षांत समारोह के साथ संघ का प्राथमिक शिक्षा वर्ग संपन्न
प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
व्यक्ति निर्माण की पाठशाला है आर एस एस: नरेंद्र शुक्ला
शाहजहांपुर। पुवायां, रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक के सात दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग का समापन दीक्षांत समारोह के साथ हो गया।
सिंधौली के गांव मुड़िया पवार स्थित धर्मेंद्र कुमार सरस्वती विद्या मंदिर में संघ का 1 सितंबर को प्राथमिक शिक्षा वर्ग का शुभारंभ उद्घाटन सत्र से किया गया था। जिसमें जिले भर के सभी खंडों से संघ शिक्षा लेने पहुंचे स्वयं सेवक ने वर्ग में भाग लेकर चरित्र निर्माण, नैतिकता एवं राष्ट्रहित में प्रशिक्षण प्राप्त किया ।
दीक्षांत समारोह में जिला कार्यवाह नरेंद्र शुक्ला ने प्राथमिक शिक्षा वर्ग का शिक्षार्थियों को संघ का उद्देश्यों समाज की जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व्यक्ति निर्माण की पाठशाला है।
उन्होंने कहा कि संघ का मूल तंत्र शाखा है । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने स्वयंसेवकों को शारीरिक मानसिक, संस्कार व्यक्ति के चरित्र निर्माण का प्रशिक्षण देकर तैयार करता है । जिससे समाज में राष्ट्र का विचार को लेकर समाज का जन जागरण हो स्वयंसेवक इस भाव विचारों को राष्ट्रीय भावना प्रत्येक परिवार के अंदर पहुंचे इसको लेकर स्वयंसेवक अपनी साधना में लगा रहता है । वर्ग कार्यवाह रामकुमार सिंह यादव ने अपने आशीर्वचनों में बताया कि संघ 97 वर्षों से निरंतर संघ की शाखा के माध्यम से व्यक्ति के निर्माण में लगा हुआ है ।
संघ के स्वयंसेवक बिना किसी लालच के दिन राष्ट्र राष्ट्र के मंथन में लगे हुए हैं । इन विचारों के साथ भारत पुनः विश्व गुरु स्थापित होगा।
इस अवसर पर मुख्य शिक्षक अमित कुमार ,सर्व व्यवस्था प्रमुख श्याम सुंदर जिला प्रचार प्रमुख राजा भईया, चंदन सिंह ,सुमित सक्सेना, अनुपम अग्निहोत्री ,भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण चंद्र मिश्रा , सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ,कुश शर्मा , शिव शर्मा फौजी,जेविद्र गुप्ता आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments