दुकानदारों पर पालिका प्रशासन ने किया जूर्माना

दुकानदारों पर पालिका प्रशासन ने किया  जूर्माना

दुकानदारों पर पालिका प्रशासन ने किया  जूर्माना

पी पी एन न्यूज

(कमलेन्द्र सिंह)

बिंदकी/फतेहपुर। 

नगर पालिका परिषद के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में नगर के प्रमुख केंद्रों में रोस्टर, पालीथीन, मास्क, गंदगी, अतिक्रमण आदि से संबंधित पाए जाने को लेकर भारी जूर्माना भरा गया। साथ ही उन्हें अंतिम चेतावनी देते हुए दोबारा उक्त संबंधित पाए जाने पर दो गुना जूर्माना भरने के निर्देश जारी किए गए।

बुधवार को नगर पालिका परिषद की टीम दोपहर लगभग 12 बजे नगर के बजाजा गली, किराना गली, नजाही बाजार, लोहाईं गली, मेन बाजार, फाटक गली इत्यादि जगहों में भ्रमण करते हुए रोस्टर के अनुसार दुकानों में अनियमितता पाए जाने पर कुल 19 दुकानों से 19 सौ रुपए, मास्क न पहनने वाले दुकानदारों में कुल 38 दुकानदारों से 38 सौ रुपए, गंदगी पाए जाने पर एक सौ रुपए, अतिक्रमण फैलाने वाले कुल 8 दुकानदारों से 4 सौ 50 रुपए और प्रतिबंधित पालीथीन का प्रयोग करने वाले कुल 7 दुकानदारों से 14 सौ 50 रुपए, कुल धनराशि 77 सौ रुपए वसूले गए। इस दौरान पालिका के वरिष्ठ लिपिक मनोज शुक्ला ने सभी दुकानदारों को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना जैसे महामारी से बचने व लोगों को बचाने के लिए इस तरह अभियान बराबर चलाए जाएंगे, दोबारा यदि लापरवाही बरती गई तो जूर्माना दो गुना कर दी जाएगी। इस अवसर पर सफाई एवम् खाद्य निरीक्षक राजेन्द्र सिंह, अवर अभियंता प्रवीण कुमार, जल कल विभाग के नीरज शुक्ला, राजस्व निरीक्षक रवीन्द्र सोनकर के साथ सतीश चन्द्र श्रीवास्तव, शशिकांत, जावेद अंसारी, कृष्ण मुरारी, रामसिंह, शकील के अलावा पालिका के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *