मरणासन्न अवस्था में पहुंची महिला को जीवन दान देकर उसके परिवार की खुशियां लौटाई

मरणासन्न अवस्था में पहुंची महिला को जीवन दान देकर उसके परिवार की खुशियां लौटाई

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ 

लखनऊ।  

रिपोर्ट-अरशद रज़ा 

मरणासन्न अवस्था में पहुंची महिला को जीवन दान देकर उसके परिवार की खुशियां लौटाई

राजधानी मे ऐसे डॉक्टर्स जो भगवान का दूसरा रूप कहे जाने वाली बात को सच साबित करते हैं जिंदगी और मौत के बीच झूलते हुए मरीज को जीवन दान देते हैं और उनकी दुआओं से नवाज़े जाते हैं ऐसे ही कुछ डॉक्टर मिलकर इंसानियत को बरकरार रखे हैं और मरीजों के लिए हर तरह की बेहतर व्यवस्था और इलाज से उनको नवाज कर सकुशल उनके घर भेजते हैं।

आपको बता दें कि यह पूरा मामला थाना ठाकुरगंज के रॉकलैंड हॉस्पिटल का है यहां पर बहराइच से आई महिला मरीज जिसको खून की कमी, फेफड़े में इन्फेक्शन, ऑक्सीजन की कमी, और सबसे बड़ी एआरडीएस जो कि गंभीर बीमारी है । उसकी ज्यादा समस्या थी और बेहोशी की हालत में रॉकलैंड हॉस्पिटल पहुंची थी । वहां के डायरेक्टर मोहम्मद अहमद ने जब महिला मरीज समीरा को मरणासन्न अवस्था में देखा तो डायरेक्टर मोहम्मद अहमद ने बिना देर किए अपनी टीम को बुलाकर महिला का उपचार शुरू कर दिया और 4 दिन तक महिला को वेंटिलेटर पर उसके बाद ऑक्सीजन पर रखा । कड़ी मेहनत के बाद में करीब एक  हफ्ते में महिला को बिल्कुल स्वस्थ कर दिया।

महिला के साथ बहराइच से आए तीमारदार ने बताया कि बहराइच से वह  एक प्राइवेट हॉस्पिटल में महिला मरीज को लेकर गया था लेकिन वहां के डॉक्टरों ने  महिला को जवाब देकर वापस कर दिया । उसके बाद तीमारदार ने रॉकलैंड हॉस्पिटल कर दरवाजा खटखटाया और वहां का इलाज और स्टाफ की मेहनत और मोहब्बत देखकर उसका दिल पसीज गया और महिला मरीज के ठीक हो जाने के बाद तीमारदार ने वहां के डॉक्टर और सभी स्टाफ का धन्यवाद दिया और खुशी-खुशी महिला मरीज को लेकर अपने घर बहराइच वापस चला गया । 

वही हॉस्पिटल के डॉक्टर पंकज कटारिया, डॉक्टर फ़हद, डॉक्टर अरविंद और स्टाफ ने जिस तरह से महिला मरीज का इलाज किया और उसकी देखरेख की यह भी काबिले तारीफ है की भगवान का दूसरा रूप कहे जाने वाले डॉक्टरों ने मरणासन्न अवस्था में पहुंची महिला को जीवन दान देकर उसके परिवार की खुशियां लौटाई।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *