बकरी के दरवाजे के सामने जाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 2 July, 2020 09:42
- 1716

बकरी के दरवाजे के सामने जाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
जोंनिहा/फतेहपुर। घर के बाहर दूसरे के घर बकरी चले जाने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के जिगनी गांव में दूसरे के दरवाजे बकरी चले जाने की विवाद में आपस में कहासुनी हो गई मामला गाली गलौज तक अा पहुंची जो मारपीट में तब्दील हो गई। इस दौरान मारपीट में एक पक्ष से अकरम उम्र 20 वर्ष तथा उसका भाई गुलफाम उम्र 18 वर्ष पुत्रगण फिरोज अहमद तथा दूसरे पक्ष से फरमान उम्र 19 वर्ष पुत्र मोहम्मद खान जख्मी हो गए। दोनों पक्ष के लोग कोतवाली पहुंचे।
पुलिस ने दोनों पक्षों से प्रार्थना पत्र लेते हुए प्राथमिकी दर्ज करके तीनों को मेडिकल के लिए बिंदकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। इसके बाद पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
Comments