ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार एक भाई की मौके पर मौत दूसरा गम्भीर रूप से घायल
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 18 June, 2020 20:03
- 2047

ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार एक भाई की मौके पर मौत दूसरा गम्भीर रूप से घायल
पी पी एन न्यूज
रिपोर्ट, कमलेन्द्र सिंह
फतेहपुर।
कोतवाली क्षेत्र के लोधीगंज बाईपास के पास ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार दो सगे भाइयों में एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकी दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के सराय मीना निवासी राजेन्द्र पासवान का लगभग 16 वर्षीय पुत्र अतुल पासवान अपने छोटे भाई ब्रजेन्द्र 13 वर्षीय के साथ साइकिल से किसी कार्य वश बाकरगंज जा रहा था।
तभी जैसे ही साइकिल सवार भाई कोतवाली क्षेत्र के लोधीगंज बाईपास के नजदीक पहुँचे तभी पीछे से आ रहा ट्रक साइकिल सवार भाइयों को कुचलते हुए निकल गया। फलस्वरूप साइकिल चला रहे अतुल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जबकी साइकिल की पिछली सीट में बैठा उसका अनुज भाई ब्रजेन्द्र गम्भीर रूप से घायल हो गया।
जिस पर राहगीरों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने म्रतक के स्वजनों को घटना के बारे में सूचित करते हुए म्रतक के शव को अपने कब्जे में लेकर घायल को आनन फानन इलाज के लिये अपनी जीप से ले जाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ चिकित्सकों ने घायल की नाजुक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर हैलट अस्पताल के लिये रिफर कर दिया।
ट्रक चालक ट्रक को घटना स्थल से लगभग पचास मीटर दूर छोड़कर मौके से फरार हो गया।
वहीं आकस्मिक घटित घटना की खबर पाते ही म्रतक के स्वजनों में कोहराम मच गया।
मामले के बावत कोतवाली प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि घायल को इलाज के लिये अस्पताल व म्रतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।
म्रतक के स्वजनों की दी हुई तहरीर के आधार पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर फरार चालक की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
Comments