टुल्लू पम्प का तार जोड़ते समय करेण्ट लगने से युवक की मौत
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 4 July, 2020 10:23
- 1388

पी पी एन न्यूज
टुल्लू पम्प का तार जोड़ते समय करेण्ट लगने से युवक की मौत
(कमलेन्द्र सिंह)
बिन्दकी/ फतेहपुर
कोतवाली क्षेत्र के जोनिहा गाँव मे शुक्रवार दोपहर टुल्लू पम्प की तार जोड़ते समय करेण्ट लगने से घायल हुए एक लगभग 24 वर्षीय युवक की इलाज के लिये ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार जोनिहा गाँव निवासी राजू गुप्ता का लगभग 24 वर्षीय पुत्र सत्यम अपने घर मे लगी टुल्लू मोटर में तार जोड़ते समय करेण्ट लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गया था।
जिसको स्वजनों ने इलाज के लिये आनन फानन निजी साधन की सहायता से बिन्दकी सी एच सी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने घायल की चिंताजनक हालत को देखकर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिये रिफर कर दिया। जिसे लेकर स्वजन जिला अस्पताल जा रहे थे। इसी दौरान युवक की रास्ते मे दर्दनाक मौत हो गई। जिस पर स्वजन म्रतक के शव को लेकर वापस घर लौट आये। मुहल्ले वाशियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने म्रतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वहीं आकस्मिक घटित घटना से म्रतक के स्वजनों में कोहराम मच गया। जिन्हें नाते रिश्तेदार ढाँढस बंधाते रहे।
Comments