तालाब में डूबने से बच्चे की मौत
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 11 July, 2020 12:48
- 2256

तालाब में डूबने से बच्चे की मौत
प्रकाश प्रभाव न्यूज से विशाल अवस्थी की रिपोर्ट
जनपद बहराइच के सीमावर्ती थानाक्षेत्र रुपईडीहा अन्तर्गत महाराजनगर निवासी दस बर्षीय अलताब की तालाब में डूब कर हुई मौत, परिवार मे मचा कोहराम बताते चले शुक्रवार कीं सुबह गांव के बाहर अलताब पुत्र इनायत अली तालाब के पास खेलते समय अचानक पैर फिसलने से गिर गया।
जब तक ग्रामीण मदद के लिए दौड़ते बालक डूब गया। शोर शराबा सुनकर आस पास के ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को पानी से बाहर निकाला आनन फानन में बच्चे को सी. एच्. सी. चरदा ले गए।जहाँ पर चिकित्साधिकारी डॉ डी. वी. सिंह ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। परिजन ने बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया
Comments