स्वामी प्रसाद मौर्य का इस्तीफा एक ड्रामा है - ओमप्रकाश राजभर

स्वामी प्रसाद मौर्य का इस्तीफा एक ड्रामा है - ओमप्रकाश राजभर

PPN NEWE

बलिया

स्वामी प्रसाद मौर्य का इस्तीफा एक ड्रामा है - ओमप्रकाश राजभर


स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफा के सवाल पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि इस्तीफा ड्रामा है  क्योंकी अखिलेश यादव जी के इशारे पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने लंबे समय से सनातन धर्म के खिलाफ बोल रहे थे । जबकि बाबा भीमराव अंबेडकर ने जो संविधान में व्यवस्था दिया है।  यह लोग संविधान को नहीं मानते थे।  संविधान को मानते तो इस तरह की टिप्पणी नहीं करते जो आज इस्तीफा दिया है संगठन के राष्ट्रीय सचिव के पद से लेकिन एमएलसी तो बने रहेंगे आज उन्होंने दे दिया इस्तीफा कल मंजूर भी कर लिए जाएंगे और परसों बना दिए जाएंगे लेकिन  एमएलसी से रिजाइन दे तब मानेंगे कि वास्तव में दोनों लोग मिले हुए नहीं है।

वही अखिलेश यादव ने शिव मंदिर के उद्घाटन के सवाल को कहा कि अखिलेश जी परिपक्व नेता है शंकर भगवान कहे चाहे भगवान कृष्ण कहिए चाहे अल्लाह कहिए। लिखा है   महात्मा गांधी जी ने  दो लाइन सुनते थे कि रघुपति राघव राजा राम ईश्वर अल्लाह तेरो नाम सबको सामंत दे भगवान अल्लाह कहो चाहे ईश्वर कहो सब एक है। आप कृष्ण को मानोगे   शंकर भगवान को मानोगे लेकिन   राम को नहीं मानोगे ।इसका मतलब  संविधान को नहीं मानते हो संविधान में किसी भी व्यक्ति को धर्म के खिलाफ बोलने का अधिकार नहीं है।

वही किसान आंदोलन के सवाल पर कहां की   जब चुनाव आता है तो  किसानों को झोला में अनाज भर दिया जाता है विरोधी पार्टी के लोग हैं ।

वही चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि तीन सीट यूपी में दो बिहार में सुहेलदेव पार्टी चुनाव लड़ेगी । वही मंत्री बनने के सवाल पर कहा कि दिल्ली भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय बैठक है वह खत्म होने के बाद यूपी में काम चालू हो जाएगा।  तारीख नहीं बता सकते हैं ।लेकिन  आचार संहिता लगने से पहले हो जाएगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *