मोहनलालगंज में बाबा साहब की जयंती पर ‘स्वाभिमान-सम्मान समारोह’, समाजवादी नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

मोहनलालगंज में बाबा साहब की जयंती पर ‘स्वाभिमान-सम्मान समारोह’, समाजवादी नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

PPN NEWS

मोहनलालगंज, लखनऊ।

रिपोर्ट, आरिफ़ मंसूरी

रविवार को मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर भव्य स्वाभिमान-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 8 अप्रैल से 14 अप्रैल तक चलने वाली जयंती श्रृंखला का हिस्सा था। गोसाईगंज ब्लाक क्षेत्र में कार्यक्रम दो स्थलों ग्राम पंचायत निजामपुर और ग्राम सभा कासिमपुर बीरूहा में आयोजित हुआ।


ग्राम निजामपुर में समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव धर्मवीर पासवान और कासिमपुर बीरूहा में बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के जिलाध्यक्ष राज किशोर रावत 'राजू' के संयोजन में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर अतिथियों का अंगवस्त्र पहनाकर व माल्यार्पण कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।


मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव ने बाबा साहब के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने हमें संविधान के माध्यम से समानता, न्याय और स्वाभिमान का रास्ता दिखाया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर, पूर्व मंत्री देवकली प्रसाद रावत, तरुण रावत, सतेन्द्र रावत, राम अवतार धीमान और विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष उमाशंकर वर्मा सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे।


पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर विश्व रत्न बाबासाहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर की जयंती श्रंखला (8 से 14 अप्रैल) के अंतर्गत आयोजित स्वाभिमान-सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में दलितों पिछड़ों और वंचितों को उनका अधिकार और स्वाभिमान एवं सम्मान दिलाने के लिए बाबा साहब ने संविधान में व्यवस्था दी है इसे प्राप्त करने के लिए सभी को एकजुट होना पड़ेगा तभी हमारे अधिकार सुरक्षित रह सकते हैं, उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में देश और प्रदेश की भाजपा सरकारें संविधान को नहीं मानती। पूर्व सपा विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने कार्यक्रम में मौजूद पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और पिछड़े वर्ग, दलितों, वंचितों, युवाओं, किसान-मजदूर और अल्पसंख्यकों से 14अप्रैल सोमवार को बाबा साहब की जयंती के अवसर पर निकाली जा रही भीम-यात्रा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने की अपील भी की।


समारोह में समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और सामाजिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिनमें सन्तोष रावत, तौकीद खान, दिनेश यादव, बाबा दीन यादव, मोहम्मद हनीफ, लतीफ फारूखी, राम समुझ रावत, अशर्फी लाल धीमान, आनंद पासवान, संदीप यादव, मुकेश यादव, लाली यादव, प्रीतम सिंह, हरीशंकर रावत, अब्दुल कवि, सचिन यादव, आशीष राजपूत, विपुल शर्मा, नीरज यादव, पूर्व चेयर मैंने राजेश कुमार रावत, गंगा दीन, प्रेम गौतम, मनोज रावत, करन, महादेव रावत, शिव कुमार रावत, राम नारायण, मोहन रावत, महेश वर्मा प्रधान, हरिश्चंद रावत, सुरेश कश्यप, अजय गौतम,  और पवन कुमार आदि बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।


कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने बाबा साहब की विचारधारा को आत्मसात करने और उनके दिखाए मार्ग पर चलने की बात कही। समारोह में सामाजिक न्याय, समानता और अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट रहने का संदेश भी दिया गया। कार्यक्रम का समापन देश और समाज में समरसता की भावना को मजबूत करने के संकल्प के साथ हुआ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *