उपनिरीक्षक ने सड़क सुरक्षा के प्रति छात्र-छात्राओं को किया जागरूक
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 10 December, 2024 07:13
- 162

उपनिरीक्षक ने सड़क सुरक्षा के प्रति छात्र-छात्राओं को किया जागरूक
(यातायात जन जागरूकता के महानायक उपनिरीक्षक भूप सिंह ने मोहनलालगंज के नवजीवन इंटर कालेज व सी वी कान्वेंट स्कूल पहुंचकर छात्र-छात्राओ को सड़क सुरक्षा समेत महिला अपराधो पर किया जागरूक)
मोहनलालगंज।वूमेन पावर लाइन 1090 लखनऊ में तैनात यातायात जन जागरूकता के महानायक उपनिरीक्षक भूप सिंह ने सोमवार को मोहनलालगंज कस्बे में स्थित नवजीवन इंटर कालेज व सी वी कान्वेंट स्कूल पहुंचकर छात्र-छात्राओ को सड़क सुरक्षा समेत महिला अपराधो से बचाव के लिये जागरूक किया।
उपनिरीक्षक भूप सिंह ने दोनो ही स्कूलो के छा-छात्राओ को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी देते हुए कहा पैदल यात्री हमेशा सड़क के बाएं चले। दोपहिया वाहन चालक और उस पर बैठी सवारी हेलमेट का प्रयोग करें। सड़क को कभी दौड़कर पार ना करें। पदयात्रा करते समय सड़क के बाएं बने फुटपाथ पर चले। बच्चे या पुरुष साइकिल का हैंडल छोड़कर साइकिल को सड़क पर ना चलाएं। रात में चलते समय बिना डिवाइडर वाली सड़क पर आमने-सामने से क्रॉस करने से पहले डिपर का प्रयोग करें। अगले वहां से अपने वाहन को उचित दूरी पर बनाए रखें।अपने वाहन को मोड़ने से पहले उचित दूरी पर संकेत करें। नींद और नशे की हालत में वाहन ना चलाएं। सड़क पर कोई वाहन चलाते समय कोई खेल या करतब ना दिखाएं। रेलवे फाटक बंद होने पर फाटक को नीचे से क्रॉस ना करें। वाहन चलाते समय वाहन चालक मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें। वाहन में बैठकर यात्रा करते समय शरीर का कोई अंग खिड़की पर बाहर निकाल कर ना बैठे और ना ही वाहन के पावदान पर खड़े होकर यात्रा करें। हल्के वाहन फोर व्हीलर सवारी वाहन में बैठकर यात्रा करते समय चालक एवं उसमें बैठी सवारी सीट बेल्ट का प्रयोग करें । सड़क को पार करने से पहले पहले दाएं फिर बाएं और फिर दाहिने देखकर सावधानी पूर्वक सड़क को क्रॉस करें। सड़क चलने के लिए है खड़े होकर गपशप करने के लिए नहीं है। वाहन को तेज रफ्तार से ना चलाएं अगले वहां को पास करते समय ओवरटेक ना करें। क्षमता से अधिक अपने वाहन में सवारी ना बैठाएं । अपने वाहन को चलाने से पूर्व अपने वाहन के पेपर, हवा, तेल एवं अपना लाइसेंस चेक कर लें।उन्होने छात्राओं को वूमेन पावर लाइन 1090 की कार्यप्रणाली के बारे में भी निःशुल्क जानकारी देते हुये महिला अपराधो से बचाव के लिये भी जागरूक किया।इस मौके दोनो कालेजो के प्रधानाचार्य समेत सभी शिक्षक व छात्र-छात्राये मौजूद रही।
Comments