1500 से अधिक छात्र-छात्राओं को मिला टैबलेट/स्मार्टफोन
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 28 August, 2024 23:33
- 69
PPN NEWS
रिपोर्ट, अभि ठाकुर
28 अगस्त, अलीगढ़/लखनऊ।
भाजपा के पास विकास का एजेंडा, विपक्ष के पास विनाशकारी प्रोपेगेंडा: बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह
बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि भाजपा के पास विकास का मजबूत एजेंडा है। वहीं सपा और इंडी गठबंधन एवं समूचे विपक्ष के पास विनाशकारी प्रोपेगेंडा है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को सम्मान देने और उनके द्वारा बनाए गए संविधान की रक्षा सिर्फ और सिर्फ भाजपा ही कर सकती है। मंत्री संदीप ने कहा कि हमारी इस युवा को पीढ़ी को दिशा देने के लिए मुख्यमंत्री योगी यहां उपस्थित हैं। उन्होंने कहा कि सीएम योगी के विजन का नतीजा है कि आज उत्तर प्रदेश का युवा अपने भविष्य को सुरक्षित महसूस कर रहा है।
बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह बुधवार को खैर विधानसभा में सीएम योगी के साथ जनपद स्तरीय वृहद रोजगार मेला के कार्यक्रम में सम्मलित हुए। कार्यक्रम में सीएम योगी ने पांच हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र एवं 705 करोड़ रुपए की 305 परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। इस दौरान बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि प्रदेश का यह पांचवां रोजगार मेला का कार्यक्रम है। इन मेलों के माध्यम से अब तक 15 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार प्राप्त हो चुका है।
बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह कहा कि पिछले साढ़े सात वर्ष में योगी सरकार साढ़े छह लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दे चुकी है। साथ ही 3.75 युवाओं को संविदा के माध्यम से नौकरी से जोड़ा गया है। वहीं प्रदेश के 2 करोड़ युवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरी/रोजगार प्राप्त हुआ है। बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि अलीगढ़ क्षेत्र को विकास की योजनाएं निरंतर हो रही हैं और ये श्रृंखला लगातार बरकरार रहेगी।
1500 से अधिक छात्र-छात्राओं को मिला टैबलेट/स्मार्टफोन
कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत चयनित पत्रों एवं एमएसएमई को 35 करोड़ से अधिक का ऋण वितरण, स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के अंतर्गत 1500 से अधिक छात्र-छात्राओं को टैबलेट/स्मार्टफोन वितरित किया गया।
1.08 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा लोन दिया जा चुका है
योगी सरकार विगत साढ़े सात वर्ष में निजी क्षेत्र/एमएसएमई के अंतर्गत रोजगार उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री योजना, मुद्रा योजना, स्टार्टअप, ओडीओपी, एमएसएमई और मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत क्षेत्र प्रदेश के युवाओं को 1.08 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का लोन उपलब्ध कराया गया है।
Comments