सौर ऊर्जा की ओर कानपुर का बढ़ता कदम, प्रदेश में हासिल किया तीसरा स्थान

सौर ऊर्जा की ओर कानपुर का बढ़ता कदम, प्रदेश में हासिल किया तीसरा स्थान

सौर ऊर्जा की ओर कानपुर का बढ़ता कदम, प्रदेश में हासिल किया तीसरा स्थान

छतों पर बने पावर हाउस और 20 हजार से अधिक घरों में शुरू हुआ बिजली का उत्पादन।

35 लाख पेड़ों के बराबर मिल रहा पर्यावरणीय लाभ और कार्बन उत्सर्जन में आई बड़ी कमी।

कानपुर। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। इसी कड़ी में कानपुर नगर ने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत बड़ी उपलब्धि हासिल की है। शहर की छतों पर अब तक 20,756 सोलर रूफटॉप सिस्टम स्थापित किए जा चुके हैं, जिनसे लगभग 64 मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन हो रहा है। उत्तर प्रदेश नेडा के आंकड़ों के अनुसार, इस सफलता के साथ कानपुर अब प्रदेश में सोलर रूफटॉप स्थापना के मामले में तीसरे पायदान पर पहुँच गया है। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर ऊर्जा मंत्री ने जनपदवासियों को बधाई देते हुए इसे विकेंद्रीकृत बिजली उत्पादन का एक बेहतरीन उदाहरण बताया है।


​विशेषज्ञों के मुताबिक, 64 मेगावाट सौर उत्पादन से प्रतिवर्ष करीब 9.6 करोड़ यूनिट स्वच्छ ऊर्जा मिल रही है, जिसका आर्थिक मूल्य 34 से 38 करोड़ रुपये के बीच है। इससे न केवल उपभोक्ताओं के बिजली बिल कम हो रहे हैं, बल्कि सरकार पर भी वित्तीय बोझ घटा है। पर्यावरण के लिहाज से भी यह उपलब्धि महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे सालाना 80 हजार टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी, जो 35 लाख पेड़ों के बराबर लाभ प्रदान करेगी। वर्तमान में जिले में रोजाना 80 से 90 नए सिस्टम लगाए जा रहे हैं। योजना को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा 1 किलोवाट पर 45 हजार रुपये से लेकर अधिकतम 1 लाख 8 हजार रुपये तक की सब्सिडी और सस्ती दर पर बैंक ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। जिलाधिकारी और नेडा के अधिकारियों ने इसे मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में शामिल बताते हुए योजना के प्रभावी क्रियान्वयन की प्रतिबद्धता दोहराई है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *