महमूदाबाद में लोकतंत्र सेनानी समाज से हुए अलविदा।
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 31 July, 2020 16:10
- 641

महमूदाबाद में लोकतंत्र सेनानी समाज से हुए अलविदा।
महमूदाबाद , सीतापुर।
सीतापुर जनपद के कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र के बेहटा छावनी के निवासी अब्दुल मजीज़ सिद्दीकी कल शाम करीब 6:00 बजे दुनिया से चल गये। और इन्होंने इंदिरा गांधी के कार्यकाल में जब आपातकाल घोषित हुआ था। तब अटल बिहारी वाजपेई व वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे कई दिग्गज नेता भी जेल गए थे। उसी में अब्दुल मजीद भी लोकतंत्र पर छाए बादलों को हटाने में अहम भूमिका निभा रहे थे। जेल भी गए और तब से अंतिम समय तक अब्दुल मजीद ने अपनी इमानदारी , बहादुरी , जिम्मेदारी समाज के प्रति बना ही रखी थी। कई बार चीनी मिल में जनता के लिए अनशन भी किया। इनकी बीवी का देहांत पहले ही हो गया था ।और इनके कोई बच्चे नही थे। मगर उनसे जुड़ी काफी जानकारी उनके भांजे तौहीद के द्वारा प्राप्त हुई। सरकार द्वारा उन्हें 20000 रुपये की मासिक पेंशन भी मिलती थी। उन्हें श्रद्धांजलि देने हेतु पूर्व कैबिनेट मंत्री वर्तमान विधायक नरेंद्र सिंह वर्मा , सपा नेता दिग्विजय सिंह देव , उपजिलाधिकारी गिरीश झा, लेखपाल सुशील गौड़ , विपिन वर्मा , राजा , डॉक्टर इरफान, तौहीद, मेराज अहमद, पुष्कर शुक्ला सहित क्षेत्र से कई अन्य लोग भी पहुंचे।
रिपोर्ट ब्यूरोचीफ मनोज कुमार सीतापुर।
Comments