लिंटर डालने के दौरान शटरिंग का एक हिस्सा गिरा , पांच मजदूर दबकर घायल

लिंटर डालने के दौरान शटरिंग का एक हिस्सा गिरा , पांच मजदूर दबकर घायल

(काल्पनिक फोटो)

PPN NEWS

नोएडा

Report- Vikram Pandey

स्पेक्ट्रम माल की निर्माणाधीन बिल्डिंग में लिंटर डालने के दौरान शटरिंग का एक हिस्सा गिरने से पांच मजदूर उसमें दबकर घायल, एक कि हालत गंभीर 


नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र स्थित स्पेक्ट्रम माल की निर्माणाधीन बिल्डिंग में लिंटर डालने के दौरान शटरिंग का एक हिस्सा गिरने से पांच मजदूर उसमें दबकर घायल हो गए। सूचना पर सेक्टर-49 कोतवाली पुलिस ने एनडीआरएफ की मदद से शटरिंग व कंक्रीट के मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाल विभिन्न अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में एक मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

सेक्टर-75 में स्पेक्ट्रम माल का निर्माण कार्य चल रहा है। जब तीसरी मंजिल पर लिंटर डाला जा रहा था उस समय  शटरिंग का एक हिस्सा अचानक ढह गया। हादसे में लिंटर के काम में जुटे पाँच मजदूर दब गए। घायलों को शटरिंग व कंक्रीट के मलबे में दबा देख घटना स्थल पर काम कर रहे दूसरे श्रमिकों में अफरा तफरी मच गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस के साथ एनडीआरएफ पहुंची।

घायल श्रमिकों को शटरिंग के मलबे से बाहर निकाल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इस हादसे में सोनभद्र निवासी लच्छू, राजेश, सर्वेश व अलीगढ़ निवासी विनोद और कूच विहार (पश्चिम बंगाल) निवासी मोइनुद्दीन मियां घायल हो गए।

नोएडा ज़ोन-1 के एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि मोइनुद्दीन मियां को सेक्टर-34 के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं बाकी चार श्रमिकों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनकी हालात खतरे से बाहर बताई जा रही है। शटरिंग व कंक्रीट के मलबे को हटाने का काम देर रात तक जारी रहा। 

एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह का कहना है शटरिंग गिरने के मामले की जांच की जा रही है। हादसे में घायल एक श्रमिक की हालत गंभीर है। उसके परिजनो को सूचित कर दिया गया है। इस संबंध में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *