श्री राघव सेवा ट्रस्ट, द्वारा 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

श्री राघव सेवा ट्रस्ट, द्वारा 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

PPN NEWS

लखनऊ

रिपोर्ट, अमित श्रीवास्तव

 श्री राघव सेवा ट्रस्ट द्वारा कृष्णा मैरिज हाल परिसर में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गंगा समग्र के सहसंयोजक समाजसेवी श्री अनुराग पांडेय एवं भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री बीनू शुक्ल जी रहे। इस अवसर पर समाजसेवी श्री राहुल सिंह जी एवं श्याममूर्ति जी व कृष्णा मैरिज लॉन के मुखिया श्री कृष्णलाल यादव जी भी उपस्थित रहे।


कार्यक्रम का संचालन श्री राघव सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा किया गया, जिनमें संरक्षक  अवधेश अवस्थी, अध्यक्ष शैलेन्द्र पांडेय, उपाध्यक्ष अनिल कुमार, महामंत्री  सुशील श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष राजेश पाल, मीडिया कॉर्डिनेटर  अर्पित मिश्र तथा संगठन मंत्री विवेक शर्मा व प्रभार प्रसार मंत्री  उज्ज्वल अवस्थी एवं अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।


स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अतिथियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और राष्ट्रगान गाया गया। बच्चों एवं युवाओं ने देशभक्ति गीत, कविताएं और भाषण प्रस्तुत कर माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। इसके अलावा ट्रस्ट के सदस्यों ने समाज सेवा एवं जनकल्याण के संकल्प को दोहराया।


अंत में मुख्य अतिथि ने देश के स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभी को देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए मिलकर कार्य करने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम में श्री राघव सेवा ट्रस्ट द्वारा कई लोगों को सदस्यता प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *