PM के द्वारा चलाई गई श्रमिकों के लिए स्पेशल ट्रेन
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 9 May, 2020 18:54
- 3163

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-बबलू
PM के द्वारा चलाई गई श्रमिकों के लिए स्पेशल ट्रेन
लोकेशन--लखनऊ
राजधानी लखनऊ व पूरे देश मे जो कोरोना वायरस की महामारी फैली हुई है जिसके कारण पूरे देश मे लॉक डाउन किया गया है तो वही लॉक डाउन की वजह से अपने परिवार से दूरदराज पड़े थे गरीब मजदूर जिनके लिए प्रधानमंत्री की तरफ से शुरू हुई अच्छी पहल प्रधानमंत्री ने मजदूरों के लिए शुरू की श्रमिक स्पेशल ट्रेन केरला कुन्नूर सेके लखनऊ के लिए भी सुरु की ट्रेन दूर दराज प्रदेश में फंसे मजदूरों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाने के लिए चलाई गई है यह श्रमिक स्पेशल ट्रेन जो कि दूर दराज फंसे दिहाड़ी मजदूरों को लेकर पहुची चारबाग रेलवे स्टेशन। दूर दराज से आये मजदूरों को सोशल डिस्टनसिंग का पालन करा कर दिहाडी मजदूरों को इस्क्रिनिंग करने के बाद ही भेजा जाएगा उनके घर सुरक्षित।
वही सिटी मैजिस्ट्रेट एसपी सिंह का कहना है ट्रैन कन्नूर से आई है इसमें लगभह 1050 लोग आए है अभी गिनती चल रही है । हमारी टीम नगर निगम परिवहन विभाग सभी लोग अपने काम मे लगे हुवे है आरे पैसेन्जरो की इसकीनिग कराई जा रही है अगर कोई संदिगध मिलता है तो उसे हॉस्पिटल भेजा जाएगा एम्बुलेंस का भी इंतेज़ाम किया गया है प्रशासन द्वारा सभी की जानकारी ली जा रही है जिस भी पैसेंजर को जिस जिले जाना है उसको वहां भेजने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है।
Comments