शोभायात्रा के साथ शुरू हो गया भव्य रामलीला का मंचन, बाल कलाकारों से सुसज्जित झांकियों ने सभी का मन मोहा
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 1 October, 2022 12:52
- 941

PPN NEWS
शोभायात्रा के साथ शुरू हो गया भव्य रामलीला का मंचन, बाल कलाकारों से सुसज्जित झांकियों ने सभी का मन मोहा
30 सितंबर से 6 अक्टूबर तक श्री वंशी बाबा मंदिर प्रांगण मऊ में होगी रामलीला का भव्य मंचन
मोहनलालगंज।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
राम लीला मंचन से पूर्व शुक्रवार को समूचे कस्बे में जय श्री राम के नारों और घोड़े बग्घी के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। गाजे-बाजे संग निकली शोभायात्रा में शामिल श्रीराम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की झांकी आकर्षण का मुख्य केंद्र रही। जयकारे लगाते भक्त श्रीराम की भक्ति में झूमते रहे। भक्तों के हाथों में भगवा ध्वज लहरा रहा था तो दूसरे हाथ में त्रिशूल चमक रहा था। समूचे मोहनलालगंज कस्बे में जगह-जगह शोभायात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। युवा कलाकारों ने भगवान भोलेनाथ का तांडव नृत्य, काली, राधाकृष्ण, वीर हनुमान की मनमोहक झांकियों के माध्यम से अपने अभिनय और शौर्य का प्रदर्शन किया। शोभायात्रा के साथ ही श्री वंशी बाबा रामलीला एवं दशहरा मेला समिति के नेतृत्व में वंशी बाबा मंदिर मऊ प्रांगण में शुक्रवार से दशहरा मेला तक चलने वाली भव्य रामलीला मंचन की शुरुआत भी हो गई है। रामलीला के डायरेक्टर राकेश कुमार गुप्ता द्वारा बताया गया कि शुक्रवार से लेकर रावण वध तथा दशहरा मेला तक का भव्य रामलीला मंचन मऊ ग्राम में श्री बंसी बाबा मंदिर प्रांगण के तत्वाधान में बाल व युवा कलाकारों द्वारा मंचित किया जाएगा।
श्री वंशीबाबा रामलीला एवं दशहरा मेला समिति के बैनर तले शुक्रवार को राम लक्ष्मण सीता सहित विभिन्न देवी-देवताओं से सुसज्जित शोभायात्रा मऊ सिनेमाहाल के समीप स्थित श्री वंशीबाबा मंदिर प्रांगण से आरंभ हुई। यहां से दुर्गा मंदिर मऊ बाजार प्राइमरी स्कूल चौराहा से अजय कुमार मिश्रा के घर की तरफ से होते हुए शीतला माता मंदिर के सामने से लल्लू सिंह के दरवाजे होते हुए राकेश गुप्ता के दरवाजे से निकलकर न्यू जेल जेल रोड पर पहुंची और रेलवे क्रॉसिंग पारकर मोहनलालगंज कस्बे में प्रवेश कर गई। जहाँ से कालेबीर बाबा मंदिर से तहसील थाने के सामने से होते हुए चंद्रमोहन वैश्य, रमेश वैश्य के यहां अल्प विश्राम कर जलपानव प्रसाद ग्रहण करने के उपरांत मौरावां रोड के संकट मोचन मंदिर से वापस मोहन लाल गंज कस्बा होते हुए राधास्वामी सत्संग व्यास के सामने से यूपीएएल फैक्ट्री के बगल से होकर वापस श्री वंशीबाबा मंदिर पहुंच कर समाप्त हुई। इस दौरान श्रीराम दरबार और शोभायात्रा में बाल कलाकारों से सुसज्जित विभिन्न देवी देवताओं की झांकियों पर भक्तों द्वारा पुष्प वर्षा भी की गई।
वहीं मोहनलालगंज कस्बे से गुजरने के दौरान मोहनलालगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय पांडे उर्फ सत्यम व अन्य व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा राम दरबार व अन्य झांकियों की पूजा अर्चना कर मिष्ठान का वितरण किया गया इसके अलावा कस्बे के चंद्रमोहन वैश्य सावन सोनी, विजय सोनी, दिनेश वैश्य समेत विभिन्न प्रतिष्ठानों की ओर से जगह-जगह जलपान, नाश्ता, शरबत, हलवा, फल आदि की व्यवस्था की गई थी। इस बार पूरे भव्यता के साथ यात्रा निकाली गई। पूरे कस्बे को भगवा झंडे से भगवामय कर दिया गया था। नगर पंचायतवासियों ने जगह-जगह शोभा यात्रा का फूलों से जोरदार स्वागत किया।
Comments