श्री काशीश्वर इंटर कॉलेज के क्रीड़ा प्रागंण की चहारदीवारी का हुआ शिलान्यास
- Posted By: Surendra Kumar
- खबरें हटके
- Updated: 6 November, 2022 10:12
- 1174

कॉनकॉर की निदेशक व ब्लॉक प्रमुख ने किया श्री काशीश्वर इंटर कॉलेज के क्रीड़ा प्रागंण की चहारदीवारी का शिलान्यास
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
मोहनलालगंज कस्बे में स्थित श्री काशीश्वर इंटर कालेज के क्रीड़ा प्रांगण की चाहरदीवारी के निर्माण हेतु शनिवार को मंत्रोच्चारण के बाद भूमिपूजन व शिलान्यास किया गया। काशीश्वर मैदान की चहारदीवारी का शिलान्यास व भूमि पूजन कार्यक्रम का शिलान्यास मुख्य अतिथि कॉनकॉर की निदेशक व पूर्व विधायक चन्द्रा रावत व विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख मोहनलालगंज ओमप्रकाश शुक्ला विन्ध्येश्वरी द्वारा किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक अजय कुमार मिश्र व प्रधानाचार्य प्रधानाचार्य एस. पी. त्रिपाठी समेत विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
भारतीय कंटेनर निगम लिमिटेड (कॉनकॉर) नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित श्री काशीश्वर इंटर कॉलेज क्रीड़ा स्थल की 400 मीटर चारदीवारी निर्माण हेतु शनिवार को शिलान्यास किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय कंटेनर निगम लिमिटेड(कॉनकॉर) की निदेशक व मोहनलालगंज की पूर्व विधायिका रही चंद्रा रावत ने श्री गणेश प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर पूजन अर्चन और मंत्रोच्चारण के बीच चाहरदीवारी का शिलान्यास किया वहीं भूमि पूजन कार्यक्रम में मोहनलालगंज के ब्लॉक प्रमुख ओमप्रकाश शुक्ला विन्ध्येश्वरी ने नींव में ईंटे रखी और विद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कॉनकॉर की निदेशक को विद्यालय के मैदान को संरक्षित करने में सहयोग प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक अजय कुमार मिश्र व प्रधानाचार्य एस.पी. त्रिपाठी ने माल्यार्पण करके पुष्प गुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजयुमो जिलाध्यक्ष धीरू पांडेय, हृदयेश पांडेय, अविनाश त्रिपाठी, दीपक यादव, राजनरायण कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य जी.पी. मिश्र, पू. प्र. अनिल शर्मा, प्रवक्ता रितेश मिश्र, ज्ञानेंद्र शुक्ल, क्रीड़ाध्यक्ष राकेश कुमार, शिक्षक अनूप पटेल, किरन, वसीम अहमद, जगविनय सिंह, मुकेश मिश्र सहित सभी शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।
Comments