शिवालयों में जलाभिषेक के साथ कन्या भोज कार्यक्रम संपन्न

शिवालयों में जलाभिषेक के साथ कन्या भोज कार्यक्रम संपन्न

शिवालयों में जलाभिषेक के साथ कन्या भोज कार्यक्रम संपन्न


पी पी एन न्यूज


(कमलेन्द्र सिंह)


खजुहा/फतेहपुर

 सावन के दूसरे सोमवार को ऐतिहासिक कस्बा खजुहा में स्थित श्रीरामजानकी पंचायती ठाकुर मंदिर प्रांगण में विराजमान भोलेनाथ को भक्तों ने पालिकी में बैठाकर जयकारों के साथ कस्बा भ्रमण कराया और भ्रमण समापन के बाद शिवालयों में जलाभिषेक के लिए लोग कतार लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। इसके पश्चात भक्तों द्वारा कन्याओ को भोजन कराकर विशाल भंडारे का शुभारंभ करवाया गया जिसमें दोपहर एक बजे से लेकर देर रात लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

इस दौरान भंन्डारे में भारी भीड़ उमड़ी रहीं। यह आयोजन श्री राम जानकी पंचायती ठाकुर द्धार परिसर में भोले के भक्तों द्वारा संचालित किया गया। भक्तों ने बताया कि अगले साल सावन में विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

वहीं जब भक्तों के नाम पूछें गये तों उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि हम लोग श्रद्धा भाव से इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे है। रात्रि में आरती के बाद इस सफल भंडारे का समापन किया गया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *