श्रावस्ती में फिर पकड़ी गई एक फ़र्ज़ी अनामिका
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 15 June, 2020 13:02
- 1233

प्रकाश प्रभाव न्यूज
श्रावस्ती
विशाल अवस्थी की रिपोर्ट
15जून 2020
श्रावस्ती में फिर पकड़ी गई एक फ़र्ज़ी अनामिका
श्रावस्ती में फिर पकड़ी गई एक फ़र्ज़ी अनामिका, एक साल से फ़र्ज़ी डिग्री लगाकर नौकरी कर रही थी। जिसके फ़र्ज़ी कागज़ात की एक साल से जाँच हो रही थी। 23 अप्रैल 2018 को शिक्षिका रीता यादव की सहायक शिक्षक के पद पर तैनाती हुई थी।
एक शिकायतकर्ता ने शिक्षा निर्देशक से फ़र्ज़ी डिग्री शिकायत की थी। जांच में फ़र्ज़ी डिग्री पर कर रही नौकरी शिक्षा निर्देशक ने किया बर्खास्त वेतन रिकवरी का दिया आदेश। श्रावस्ती में लगातार फ़र्ज़ी शिक्षकों की खुल रही है गुथ्थी। श्रावस्ती में राजकीय हाईस्कूल भचकाही में सहायक अध्यापक के पद पर थी तैनात।
Comments