श्रद्धालुओं का आस्था से जुड़ा प्राचीन शिव मंदिर गोगेपुर
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - खबरें हटके
 - Updated: 28 February, 2022 20:03
 - 1322
 
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
श्रद्धालुओं का आस्था से जुड़ा प्राचीन शिव मंदिर गोगेपुर
चार सौ वर्ष पुराना प्राचीन शिव मंदिर के आसपास के सैकड़ों गांव के लोगों की आस्था का केंद्र है। महाशिवरात्रि के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में पूजा-अर्चना और शिवलिंग पर जलाभिषेक करने आते हैं। सबसे खास बात यह है कि मंदिर पर आठ दिन पहले से ही मेला लग जाता है। इसमें खरीदारी के लिए भी लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है।
दरअसल हम बात कर रहे हैं यूपी के शाहजहांपुर जनपद जैतीपुर विकास खंड के गांव गोगेपुर स्थित बने एक 400 वर्ष पुराने प्राचीन शिव मंदिर की यहां पहले जंगल हुआ करता था। आसपास के गांव वाले लकड़ी बीनने और पशु चराने का काम करते थे। एक बार खुदाई करते समय किसी मजदूर का फावड़ा शिवलिंग पर लग गया था, जिसमें से दूध निकलने लगा। तभी लोगों ने इसकी जानकारी क्षेत्र के खमरिया गांव के जमींदार ठाकुर साहब सिंह को दी। उन्होंने शिवलिंग को खमरिया लाने का निर्णय लिया और शिवलिंग की खोदाई करानी शुरू कर दी। जमीन की सतह तक खोदाई कराई, लेकिन शिवलिंग का आखिरी छोर नहीं मिला। जमीदार ने जंजीरों में बांधकर हाथियों से शिवलिंग को खिंचवाया। हाथियों के जोर से भी शिवलिंग हिल न सका। फिर उन्हें रात में सपना हुआ कि यहां मंदिर का निर्माण कराओ, तब 400 वर्ष पूर्व जमींदार ने इस मंदिर का निर्माण करवाया।
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments