कालेज के पास शराब ठेका खुलने से ग्रामीणों में नाराजगी,डीएम से शिकायत
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 12 July, 2022 11:34
- 1727

PPN NEWS
मोहनलालगंज
कालेज के पास शराब ठेका खुलने से ग्रामीणों में नाराजगी,डीएम से शिकायत
संवाददाता शशांक मिश्रा
सोमवार को निगोहां कस्बे में विद्यालय के पास शराब ठेके के संचालन से क्षेत्रवासियों सहित छात्रों को हो रही परेशानी को लेकर ग्राम प्रधान ने आगे आकर शराब ठेके को बंद कर अन्य जगह स्थानांतरित करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी लखनऊ को पत्र सौंपा है।
निगोहां के मुख्य मार्ग पर सत्य नारायण इटर कालेज के पास जल्द ही शराब ठेके का संचालन शुरू हुआ है। शराब ठेका कालेज के पास होने से विद्यार्थियों, महिलाओं और ग्रामीणों सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में जाने वाली छात्राओं व महिलाओं पर गलत प्रभाव पड़ता और यह असुविधाजनक है| मुख्य मार्ग के कारण सभी का आवागमन होता है ठेके पर नशेड़ियों समेत अराजक तत्वों का जमावड़ा होने की आशंका से बालिकाओं के परिजनों व ग्रामीणों में भारी आक्रोश है|
भारत सरकार और उ. प्र. सरकार के नशा उन्मूलन के लिए चलाये गए विशेष अभियान कालेज के समीप ही शराब ठेका न केवल अभियान को अवरुद्ध करने वाला बल्कि पीएम और सीएम की प्रतिबध्दता के विपरीत है।निगोहां गांव के ग्राम प्रधान अभय दीक्षित ने ग्रामीणों, अभिभावकों के रोष को देखते हुए समस्या पर जिलाधिकारी लखनऊ को पत्र देकर मांग किया कि निगोहां के मुख्य मार्ग पर प्रतिष्ठित कालेज के पास संचालित शराब ठेके को बंद अथवा स्थानांतरित कर दिया जाय जिससे क्षेत्रवासियों में फैले असंतोष और भविष्य में किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
Comments