'सत्यम शिवम् सुंदरम' समूह की पहली बैठक सम्पन्न हुई
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 26 January, 2022 21:47
- 2139

PPN NEWS
लखनऊ
रिपोर्ट, सुरेंद्र शुक्ला
'सत्यम शिवम् सुंदरम' समूह की पहली बैठक सम्पन्न हुई
लखनवी संस्कृति, साहित्य और संस्कारों को न सिर्फ सहेजने की जरूरत है, बल्कि अगली पीढ़ी तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी उठानी होगी। यह बात "सत्यम शिवम सुंदरम" समूह की पहली औपचारिक बैठक में कही गयी।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर समूह के दो दर्जन से अधिक सदस्यों ने स्थानीय 'शीरोज़ हैंग आउट' गोमती नगर पर परिचय एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया, समूह के संरक्षक टी एन सिन्हा ने कहा कि मौजूदा समय मे यह आवश्यक हो गया है कि हमारी अगली पीढ़ी लखनवी संस्कृति औऱ परम्पराओ से परिचित हो, इसके लिए समूह के विभिन्न सदस्य समय-समय पर अखबारों और पत्रिकाओं में लेख, कहानियां और संस्मरण लिख रहे है।
समूह के एडमिन पंo संजय मिश्र ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल सदस्य एक वर्ष पूर्व तक एक-दूसरे से परिचित भी नही थे लेकिन हैरत की बात है कि पहली परिचय बैठक में ही ऐसा माहौल है कि कोई भी अपरिचित नही है, सभी सदस्यों के दिल मे अपने-अपने समय का लखनऊ न सिर्फ बसा बल्कि महसूस भी होता है।
इस अवसर पर विभिन्न पत्र/पत्रिकाओं में पुस्तक समीक्षा, लेख और कविता लिखने वाली सुश्री निहारिका गौड़ और जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. अकांक्षा दीक्षित को प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Comments