शिक्षा प्रदान किये जाने हेतु पी.एम. यशस्वी योजना प्रारम्भ
- Posted By: Udaiveer Singh
- खबरें हटके
- Updated: 5 August, 2022 17:55
- 28

शिक्षा प्रदान किये जाने हेतु पी.एम. यशस्वी योजना प्रारम्भ
प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
शाहजहाँपुर। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी वरुण सिंह ने बताया कि भारत सरकार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, शास्त्री भवन, नई दिल्ली द्वारा ओ०बी०सी० एवं अन्य छात्रों को टॉप क्लास शिक्षा प्रदान किये जाने हेतु पी.एम. यशस्वी योजना प्रारम्भ की गयी है, उक्त योजनान्तर्गत चयन प्रक्रिया मेरिट के आधार पर होगी, योजना के संचालन हेतु वेबसाइट https://yet.nta.ac.in निर्धारित है।
उक्त योजनान्तर्गत जनपद के सम्बन्धित शिक्षण संस्थानों में अध्ययरनत् कक्षा 9-10 से कक्षा 11-12 तक के ऐसे पिछड़े वर्ग के छात्र / छात्राओं, जिन अभिभावकों की वार्षिक आय 2.50 लाख है, को ऑनलाइन आवेदन से लेकर परीक्षा होने तक तिथियां निर्धारित की गयी हैं। ऑनलाइन आवेदन हेतु दिनांक 26.08.2022 तक वेबसाइट ओपन रहेगी । आवेदन में संशोधन दिनांक 31.08.2022 तक किया जा सकेगा तथा एडमिट कार्ड 05.09.2022 से उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा तिथि 11.09.2022 को निर्धारित की गयी हैं।
उन्होंने सम्बन्धित संस्थानों एवं छात्र / छात्राओं को सूचित किया है कि उक्त योजना का लाभ लेने के इच्छुक छात्र / छात्राऐं अपने शिक्षण संस्थान से सम्पर्क करते हुए सम्बन्धित वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। विस्तृत जानकारी कार्यालय, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी. विकास भवन, शाहजहाँपुर से किसी भी कार्यदिवस में प्राप्त की जा सकती है।
Comments