शहीदों को श्रद्धांजलि देकर दो मिनट का रखा गया मौन ।
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 19 June, 2020 16:06
- 2541

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
महमूदाबाद , सीतापुर।
शहीदों को श्रद्धांजलि देकर दो मिनट का रखा गया मौन ।
जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के समीप संकटा देवी मंदिर परिसर में भारत चीन सीमा विवाद में दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए । 20 जांबाज़ भारतीय सैनिकों के सम्मान में कोरोना महामारी में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुये मंदिर परिसर में आयोजित हुई श्रद्धांजली ।
संकटा देवी मंदिर महमूदाबाद सीतापुर कमेटी अध्यक्ष रमेश वाजपेयी गुरु जी और कवि विनोद गुप्त ने सैनिकों की वीरगाथा का वर्णन भी किया।और शहीद सैनिकों के सम्मान में काफी संख्या में मौजूद लोगों ने स्मृति में मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन रखा। और शहीदों को श्रद्धांजली दी।
विहिप के पूर्णकालिक अभिषेक विहिप, कृतार्थ मिश्र विहिप, विनोद गुप्त, शिवदास पुरवार, मुरारी पुरवार, राजकुमार वर्मा, लालता प्रसाद जायसवाल, ज्ञान सागर गुप्त, पप्पी मिश्र, पिंटू कश्यप, गौरव मिश्र, विशाल गुप्त, संजय वाजपेयी, मंजू वंशवार, चंदन गुप्त, उत्तम गुप्त, कौशल गुप्त, ऋषभ अवस्थी, हार्दिक यादव, पुरुषोत्तम पुजारी, राम हर्ष, बड़े बाबू श्रीवास्तव , रामपुर मथुरा रजत गुप्त बजरंगदल , अंकुर गुप्त, राहुल वाजपेयी, नितिन वाजपेयी, अंकित जायसवाल, अभिषेक श्रीवास्तव, दीपक शर्मा, आशीष शुक्ल, सुमित यादव, शिवांश कश्यप, सौरभ गुप्त, सौरभ वर्मा सहित अन्य लोगो ने मिलकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर सम्मान दिया।
Comments