शहनाई की गूंज पर लाॅकडाउन का ब्रेक
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 24 April, 2020 23:43
- 969

शहनाई की गूंज पर लाॅकडाउन का ब्रेक
पी पी एन न्यूज
Report, कमलेन्द्र सिंह
खागा /फतेहपुर
मैं सेहरा बांध के आऊंगा मेरा वादा है, मैं तेरी मांग सजाऊंगा मेरा वादा है... कुछ इसी तरह का गीत गाकर सेहरा पहनने का ख्वाब सजाने वाले दूल्हे राजा की ख्वाहिशें लाॅक डाउन होने के चलते टल रही है। जिससे वर-वधू पक्ष के लोगों में गहरी चिंता व्याप्त है। टेंट, बाजा, बैंड और शहनाई का एडवांस देकर वर वधु के स्वजन लाॅक डाउन के खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं।
लाॅक डाउन के पहले चरण के तहत 22 मार्च से 14 अप्रैल तक विवाह की कई शुभ तिथियां स्वजनों द्वारा टाल दी गई।अब 14 अप्रैल से 3 मई तक फिर से शादियों मे लाॅक डाउन का पहरा लग गया है। शादी कराने वाले पंडितों ने कहा कि जिस माह में उन्हें शादियां कराने से छुट्टी नहीं मिलती थी। उस समय घरों में हैं। लग्न लिखना तो दूर तिथियां पूछने वाले भी नहीं आ रहे।
कहते हैं बैंड बाजा संचालक: चमन बैंड संचालक रिजवान अहमद बताते हैं कि अप्रैल-मई माह में सबसे अधिक बुकिंग रहने के कारण इतनी व्यस्तता रहती थी। कि इन दो माह में वे शादियों में बाजा बजाने की वजह से कई दिनों तक घर नहीं जा पाते थे। एक दो सट्टा बुक हुआ था वो भी लाॅक डाउन की वजह से एडवांस लौटाना पड़ा। रिजवान के शहनाई वादक सुनील कुमार और छेदा लाल बताते हैं कि शहनाई की तिथियां टलने से शहनाई वादकों को अब कोई पूछ नहीं रहा है। कहीं से कोई सट्टा बुक नहीं किया गया है। लाॅक डाउन ने कमाने खाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। कमाई नहीं होने से बच्चों के पालन पोषण में भी परेशानी हो रही है। टेंट हाउस संचालक सद्दाम खान ने कहा कि विवाह नहीं होने के कारण सट्टा बिल्कुल बंद सा हो गया है।
फोन पर ही मन बहला रहे:
सेहरा बांधने को बेताब दूल्हे राजा के लिए मोबाइल फोन का ही एकमात्र सहारा है। मोबाइल से बात कर वर-वधू और स्वजन लाॅक डाउन संबंधित जानकारी एक दूसरे से साझा कर मन बहला रहे हैं। सेहरा बांधने को बेचैन एक दूल्हे राजा ने बताया कि उनकी शादी के महज चार दिन शेष बचे थे। और लाॅक डाउन लग गया।अब फोन से ही अपनी होने वाली पत्नी से बातचीत कर मन बहला रहा है। पता नहीं ये लाॅक डाउन कब हटेगा। वही वर के परिजन बताते हैं कि शादी विवाह हो जाता तो मन की टेंशन खत्म हो जाती।
अप्रैल-मई माह में विवाह की शुभ तिथियां
साल 2020 के अप्रैल मई माह में विवाह की कई शुभ तिथियां हैं। इसके अलावा कई तरह के सामाजिक उत्सव भी है। इसमें में से 14 अप्रैल, 15 अप्रैल, 16 अप्रैल और 20 अप्रैल तो टल चुकी है। इसके अलावा 23 अप्रैल, 26 अप्रैल, 1 मई, 2 मई 04,05,06,07,08,15,17,18,19 और 23 मई को भी पाणिग्रहण की शुभ तिथियां है। ऐसा क्षेत्र के पंडितों का कहना है। ऐसे में कई शुभ तिथियों के टलने से वर वधु के स्वजनों सहित बैंड बाजा, कैटर्स, टेंट संचालकों में चिंता छाई हुई है। लोगों का कहना है कि लाॅक डाउन का कई तरह से मांगलिक कार्यों में भी असर पड़ा है। लोगों के जहां-तहां फंसे होने के कारण विवाह की तिथियां टाली जा रही है।जा रही है।
Comments