शो पीस बना निगोहा में बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 26 July, 2020 14:15
- 874

Prakash Prabhaw News
लखनऊ।
आरिफ मंसूरी की रिपोर्ट
शो पीस बना निगोहा में बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम
लगभग एक महीने से खराब पड़ा एटीएम जिम्मेदार बेखबर
लखनऊ मोहनलालगंज निगोहा स्टेशन रोड पर शो पीस बना बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम स्थानीय व क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि निगोहा स्टेशन रोड पर जो बैंक आफ बडौदा का एटीएम लगा है वह एक महीने से शो पीस बना हुआ है। स्थानीय कुछ खाता धारको ने बताया कि निगोहा स्टेशन रोड बैंक आफ बडौदा के एटीएम मशीन से कैश निकालने के लिए लोग पहुंचते हैं। तो वह काम ही नहीं करता है जिससे लोग मायूस होकर वापस लौट जाते हैं।
जब वहां पर मौजूद वहां के गार्ड से बात की गई तो उसने बताया कि लगभग एक महीने से यह एटीएम मशीन खराब पड़ा हुआ है उसने यह भी बताया कि कुछ तकनीक कमी होने के कारण एटीएम मशीन नही चल रही है। जिससे सैकड़ो की संख्या मे पैसा निकालने आए लोगों को हर रोज एटीएम मशीन से खाली हाथ ही वापस होना पड़ता है।
कोरोना वायरस लॉकडाउन को देखते हुए सरकार हर सुविधाजनक सेवाये जनता को दे रही है। वही बैंको मे लगी लम्बी लंबी लाइनों से मायूस हो कर खाताधारकों को वापस ही लौटना पड़ रहा है। एटीएम मशीन खराब होने से हर रोज सैकड़ों की संख्या में मायूस होकर खाताधारकों को वापस ही लौटना पड़ रहा है।
अगर एटीएम मशीन सही हो जाए तो शायद लोगों को मायूस होकर नहीं लौटना पड़ेगा और बैंकों में लगने वाली लाइने भी कम हो जाएंगी। वही जब इस पूरे मामले पर शाखा प्रबंधक रंजीत दास से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एटीएम मशीन लगभग एक महीने से तकनीकी फाल्ट होने से बंद पड़ा है।
ज्यादा खराबी होने के कारण समय जरूर ज्यादा बीत गया है। इंजीनियर को लिखित शिकायत दे दी गई है। जल्द ही एटीएम मशीन को सही करा दिया जाएगा। जिससे पैसा निकालने आ रहे लोगों को इन सभी मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा। और लोग एटीएम मशीन का पूरा फायदा उठा पाएंगे।
Comments