उचिता आहूजा सीनियर गायन प्रतियोगिता में ग्लोबली विजेता घोषित हुई
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 4 August, 2020 15:52
- 1389

prakash prabhaw news
Lucknow
Report, Amit Srivastava
उचिता आहूजा सीनियर गायन प्रतियोगिता में ग्लोबली विजेता घोषित हुई
उचिता आहूजा, कक्षा बारहवीं, सैंट फिडेलिस कॉलेज, लखनऊ विकास नगर की छात्रा ने कार्यक्रम सिंधी सुपरस्टार ग्लोबल डिजिटल ऑनलाइन टैलेंट हंट प्रतियोगिता में भाग लिया था। 1 अगस्त 2020 को फाइनल में, उचिता आहूजा सीनियर गायन प्रतियोगिता में ग्लोबली विजेता घोषित हुई हैं । देश, विदेश सभी जगहों से नृत्य, गायन एवं एक्टिंग श्रेणी में, जूनियर एवं सीनियर क्षेत्र में अनेकों बच्चों एवं बड़ों ने भाग लिया था ।
हर श्रेणी में सेमीफाइनल 3 दिन 24, 25 एवं 26 अगस्त, 2020 को चला जिसका परिणाम 26 अगस्त, 2020 को घोषित हुआ। उचिता का चयन टॉप 5 में गायन श्रेणी में फाइनल के लिए हुआ । फाइनल में विकास नगर की निवासी उचिता आहूजा ने गायन में पहला स्थान प्राप्त कर ग्लोबली अपनी जगह बनाई । इस कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में जानी-मानी सिंधी क्षेत्र की हस्तियां थी
Comments