भयंकर गर्मी के कारण बदला स्कूलों का समय
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - खबरें हटके
 - Updated: 11 April, 2022 21:56
 - 1476
 
                                                            PPN NEWS
लखनऊ।
भयंकर गर्मी के कारण बदला स्कूलों का समय
मई के महीने में गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। इस भयंकर गर्मी में लोग बेहाल होना शुरू हो गए हैं।
भीषण गर्मी व लू की स्थितियों को देखते हुए लखनऊ के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक की कक्षाएं सुबह 7.30 बजे से दोपहर 12.30 तक चलेंगी। इस संबंध में लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने आदेश जारी कर दिया है।
इसके पहले प्रदेश के परिषदीय स्कूलों के लिए ये आदेश जारी किया गया था पर सोमवार को ये आदेश जिले के सभी स्कूलों पर लागू कर दिया गया।
जारी किए गए आदेश में जिलाधिकारी ने कहा कि भीषण गर्मी व लू को देखते हुए जिले के सभी परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं प्राइवेट विद्यालयों के साथ ही प्री प्राइमरी से कक्षा आठ तक संचालित सभी बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय प्रात: 7.30 बजे से 1.30 बजे तक संचालित किए जाएंगे।
कक्षाओं के लिए सभी छात्र और छात्राएं सुबह 7.30 बजे से 12.30 बजे तक उपस्थित रहेंगे।
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments