सऊदी अरब में हुयी कौशाम्बी के लाल की मौत
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 17 June, 2020 11:04
- 1687

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी । जून 16, 2020
राहुल यादव , रिपोर्टर
सऊदी अरब में हुयी कौशाम्बी के लाल की मौत
कौशाम्बी। कौशाम्बी जनपद के चरवा थाना अंतर्गत रदगहा गॉव के सुखलाल यादव की सऊदी अरब में मौत हो गयी , जो वहां कई वर्षों से नौकरी कर रहे थे । वहां उनकी मौत अचानक उनको आये दिल के दौरे के कारण हुयी बताई जा रही है ।
सुखलाल की मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार में दुखो का पहाड़ टूट पड़ा । परिवार के लोगो का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। उनके परिवार पर आयी इस मुसीबत की घडी में गॉव के भी इकट्ठे हो गए और परिवार के लोगो को सांत्वना देने लगे । गॉव व् परिवार के लोगो का अब जनप्रतिनिधियों से मांग है कि वे अब पहल कर सुखलाल का पार्थिव शरीर को सऊदी अरब से वापस लाने की कोशिश करे ।
Comments