सातवां लोक रंग महोत्सव में लोक कलाकारों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर ग्रामीणों का मन मोहा

सातवां लोक रंग महोत्सव में लोक कलाकारों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर ग्रामीणों का मन मोहा

प्रकाश प्रभाव न्यूज

कौशाम्बी। 28/12/2020

रिपोर्ट मिथलेश कुमार (मोनू साहू)


सातवां लोक रंग महोत्सव में लोक कलाकारों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर ग्रामीणों का मन मोहा

सर्वस्व लोक कल्याण स्वैच्छिक संस्था द्वारा आयोजित किया गया लोक रंग महोत्सव

कौशाम्बी।  संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से सर्वस्व लोक कल्याण स्वैच्छिक संस्था द्वारा सराय अकिल में तीन दिवसीय कौशाम्बी सातवाँ लोक रंग महोत्सव 2020 का आयोजन किया गया।

आज द्वितीय दिन का कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के सचिव तेजेंद्र सिंह व मुख्य अतिथि वरिष्ठ रंगकर्मी व प्रसिद्ध निर्देशक सुबोध सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर हुआ। आज द्वितीय दिन की प्रस्तुतियों में सरस्वती योग समिति फतेहपुर की दुर्लभ लोक गीत की प्रस्तुति अत्यंत सुंदर तरीके से प्रस्तुत की गई।

गायक देशराज पटारिया, जयकरन जिद्दी और प्रभावित ने लुप्त होती इस विद्या को अपने ही अंदाज में प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रस्तुति में सहयोगी रंगकर्मी मंजीत कुमार, राम सिंह, मोती लाल, राम सुलेमान, नारायण, राम खेलावन व प्रेमचंद गुप्ता ने भी खूब तालियां बटोरी। आज की दूसरी प्रस्तुत सर्वस्व लोक कल्याण संस्था कौशाम्बी की प्रस्तुति चंद्रहास रही तेजेंद्र सिंह के निर्देशन में लोक नायक नौटंकी की द्वारा इस विद्या को भी दर्शकों ने खूब सराहा नौटंकी के कलाकार लक्ष्मी नारायण, शिवाकान्त, गया प्रसाद भयंकर सिंह, भैरव प्रसाद, शंकर, छोटू, गीताई, राजन, संतोष, दिलीप, लल्लू, अजीत, राज ने भी अपनी अपनी भूमिका से सभी का मनमोह लिया। अंत में संस्था के सचिव तेजेंद्र सिंह ने कार्यक्रम में पधारे दर्शकों को धन्यवाद दिया और कोविड-19 के नियमों का पालन करने के लिए आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का संचालन कौशिक भट्टाचार्य ने किया इस अवसर पर मिलन बाबा सुनी संदीप अनु ज्ञान राजू धर्मेंद्र जयकरण मौजूद रहे कार्यक्रम की प्रस्तुति नियंत्रक जगदीश गौड थे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *