संशोधित अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों हेतु विशेष स्वरोजगार
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 3 August, 2022 22:37
- 505

संशोधित अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों हेतु विशेष स्वरोजगार
प्रकाश प्रभाव न्यूज़ (PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
शाहजहाँपुर। प्रभारी राजकीय फल संरक्षण अधिकारी असीम कुमार वर्मा ने बताया कि उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ के अधीन राजकीय फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र, तारीन टिकली शाहजहांपुर द्वारा संचालित स्पेशल कंपोनेंट के अंतर्गत केवल अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों हेतु विशेष स्वरोजगार परक 100 दिवसीय उद्यमिता विकास खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण कार्यक्रम में सत्र 2022-23 के लिए खाद्य प्रसंस्करण उद्योग स्थापित करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं। 100 दिवसीय उद्यमिता विकास खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण कार्यक्रम की अवधि 100 दिन की है जिसमें हाईस्कूल उत्तीर्ण योग्यता वाले इच्छुक अभ्यर्थी प्रशिक्षण हेतु आवेदन कर सकते है। आवेदन हेतु न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं प्रशिक्षण शुल्क रुपए 300 प्रति प्रशिक्षार्थी है तथा कुल सीटों की संख्या 30 है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 22.08.2022 है। आवेदन हेतु आवेदन फार्म किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय राजकीय फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र, तारीन टिकली शाहजहांपुर से प्राप्त किया जा सकता है।
Comments