बजरंग मिश्र ने किया उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के सदस्य पद हेतु नामांकन
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 14 November, 2025 20:10
- 33

बजरंग मिश्र ने किया उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के सदस्य पद हेतु नामांकन
सर्वोच्च प्राथमिकता पर रहेगा अधिवक्ताओं का हित : बजरंग मिश्र
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के चुनाव में सदस्य पद हेतु अधिवक्ता बजरंग मिश्र ने आज प्रयागराज में अपना नामांकन 5 सेटों में दाखिल किया। श्री मिश्रा के नामांकन में भाग लेने के लिए पूर्वांचल के आजमगढ़, मऊ, बलिया, वाराणसी, गोरखपुर व देवरिया सहित अन्य जिलों के अधिवक्ताओं ने प्रतिभा किया। श्री मिश्र के प्रस्तावक के रूप में माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के वरिष्ठ अधिवक्ता हरिकान्त शुक्ला, डॉक्टर बी. डी. शुक्ला, ओमप्रकाश सिंह, अमित मिश्रा व मदन मोहन पाण्डेय ने प्रस्तावक के रूप में उनके नाम का प्रस्ताव किया।
नामांकन पत्र दाखिल करने के उपरान्त उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के परिसर में प्रेस प्रतिनिधियों व अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए श्री मिश्र ने कहा कि मैं अधिवक्ताओं के कल्याण हेतु कृतसंकल्प हूँ और निरन्तर कार्य करूंगा। जिसमें अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम को सरकार से पास करवाना व लागू करवाना, अधिवक्ताओं के लिए स्वास्थय जीवन बीमा लागू करवाना, 60 वर्ष से अधिक आयु के अधिवक्ताओं के लिए पेंशन लागू करवाना, युवा अधिवक्ताओं को प्रोत्साहन भत्ता दिलवाना, अधिवक्ताओं से दुर्व्यवहार करने वालों के प्रति सख्त कार्यवाही करवाना, अधिवक्ताओं की मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता को दोगुना करवाना व बार कौंसिल के सभी कार्यों को ऑनलाइन करवाना मेरी प्राथमिकता रहेगी।
इस अवसर पर माननीय उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता जितेन्द्र सिंह, अरविन्द उपाध्याय, अनुराग तिवारी, पंकज खरे, आशीष अग्रवाल व अन्य जनपदों से आए सैकड़ों अधिवक्ताओं में अरुण कुमार पाण्डेय, मनीष कुमार राय, अमित कुमार राय, पद्मनाथ श्रीवास्तव, सुधीर दुबे, पवन कुमार पाण्डेय, संदीप मिश्रा, रामप्रवेश पाण्डेय, संजय सिंह, अवधेश यादव, राहुल मिश्रा, रजनी श्रीवास्तव, अविनाश यादव, शैलेश यादव, अजय यादव, अजीत कुमार, यशवी सिंह, अनामिका श्रीवास्तव, अश्वनी निगम, अवनीश पटेल, चन्द्रिका दुबे, दर्शन मौर्य, दीक्षा रस्तोगी, जय श्री, मनोज तिवारी, इरशाद अली, फिरोज अहमद सिद्दीकी, राजीव सिंह डब्बू, बलिराम यादव व शशांक मिश्र सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Comments