जॉब कार्ड धारकों को मिला मनरेगा तहत करने को कार्य
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - खबरें हटके
 - Updated: 31 May, 2020 14:45
 - 3000
 
                                                            Prakash Prabhaw News
ब्लॉक पहला , सिरौली में जॉब कार्ड धारकों को मिला मनरेगा तहत करने को कार्य ।
महमूदाबाद , सीतापुर।
जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के ब्लॉक पहला की ग्राम पंचायत सिरौली के अंतर्गत आने वाली नहर की साफ सफाई का कार्य मनरेगा योजना के अंतर्गत ग्राम प्रधान सुशील कुमार वर्मा के द्वारा कराया जा रहा है। और नहर की सफाई का कार्य सरैंया बलदेव सिंह ग्राम पंचायत सीमा से लेकर सिरौली , मसुरहिया होते हुए कांसा ग्राम पंचायत सीमा तक नहर सफाई का कार्य करवाया जायेगा।
ग्राम पंचायत सिरौली में जॉब कार्ड धारकों को मनरेगा योजना के अंतर्गत कार्य करने को मिल गया है । जिससे लॉक डाउन का पालन करने के लिए अपने अपने घरो पर बैठे बैठे लोग बेरोजगार से हो गए थे।
सभी जॉब कार्ड धारक घर पर बैठे बैठे परेशान भी होने लगे थे। जिसके कारण ग्राम प्रधान के द्वारा नहर की साफ सफाई करने के लिए कार्य दिया गया। जिससे सभी जॉब कार्ड अपने क्षेत्र में ही कार्य पाकर खुश हो गए।
वही पर कार्य कर रहे लोगो के चेहरे पर मुश्कान भी झलकने लगी ।वही पर मौजूद कुछ लोगो से नहर की साफ सफाई के सम्बन्ध जानकारी प्राप्त की गई । तो जानकारी मिली कि सिरौली ग्राम पंचायत में दो तीन दिन से जॉब कार्ड धारकों को नहर में साफ सफाई का कार्य करने को मिला है। और अभी दो तीन कार्य करने को मिलेगा भी।
रिपोर्ट मनोज कुमार सीतापुर।
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments