सरकारी भूमि व तालाबो पर अवैध कब्जा मिलने पर संबंधित अधिकारी द्वारा तत्काल ध्वस्तीकरण कराते हुए कब्जा मुक्त कराये -मंडलायुक्त
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 9 January, 2024 15:49
- 622

PPN NEWS
लखनऊ 9, जनवरी 2024
Report - Surendra Shukla
सरकारी भूमि व तालाबो पर अवैध कब्जा मिलने पर संबंधित अधिकारी द्वारा तत्काल ध्वस्तीकरण कराते हुए कब्जा मुक्त कराये -मंडलायुक्त
मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में तालाबों के संरक्षण एवं सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार कार्यालय में किया गया। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमियो पर अवैध कब्जा मिलने पर तत्काल ध्वस्तीकरण कराते हुए कब्जा मुक्त कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण व अवैध कब्जे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भूमि संबंधित विवादों को सूचीबद्ध करते हुए उनका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराया जाये। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक जल स्रोत तालाब, जलाशय को चिन्हित करते हुए इनको पुनः पुनर्जीवित किया जाये। अपर नगर आयुक्त द्वारा मंडलायुक्त को अवगत कराया गया कि नगर निगम क्षेत्र के 145 तालाबो का सर्वे कराकर अपने स्वामित्व में ले लिया गया है तालाबो के जीर्णोद्धार हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
मंडलायुक्त को संबंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने का सघन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ शुभि सिंह ने बताया कि जनपद के नगर निगम क्षेत्र के लगभग 26223 वर्गमीटर सरकारी भूमि कब्जा मुक्त कराया जा चुका है।
उक्त के पश्चात मंडलायुक्त ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा व प्लाटिंग की जो भी शिकायत आयी थी उसको सूचीबद्ध करके तहशील स्तर पर अभी तक क्या कार्यवाही की गयी है उसकी गहनता से बिंदुवार समीक्षा किया गया। जिसमे मोहनलालगंज तहसील की कार्य शैली शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त कराने में अग्रणी रही। उक्त समीक्षा में पाया गया सरकारी भूमि से कब्जा मुक्त कराते हुए संबंधित के खिल एफआईआर भी दर्ज कराया गया है।
Comments