असलम नगर गांव में साप्ताहिक भागवत कथा का समापन
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 2 July, 2022 10:49
- 955

PPN NEWS
लखनऊ।
असलम नगर गांव में साप्ताहिक भागवत कथा का समापन
संवाददाता सुनील मणि
नगराम थाना क्षेत्र के असलम नगर गांव में श्रीमद् भागवत कथा में आज सातवें दिन समापन के दौरान भागवत कथा का आनंद लेने नगराम के समाज सेवक संदीप शुक्ला उर्फ नीलू भैया पहुंचे। जिन्होंने भागवत कथा सुनाने वाली आचार्य जी को पुष्प का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया और भागवत कथा का आनंद लिया। और साथ में समाजसेवी पत्रकार सुनील मणि सहित समाज सेवक बीजक प्रकाश भी पहुंचे। भागवत कथा का आनंद लिया कार्यक्रम का आयोजन घनश्याम वर्मा के घर पर हो रहा था सहयोगी सुशील वर्मा अशोक वर्मा अवधेश वर्मा सचिन सौरभ पवन वर्मा और समस्त ग्राम वासियों ने 7 दिन तक भागवत कथा का आनंद लिया भागवत कथा के अंतिम दिन कृष्ण और सुदामा के चरित्र का वर्णन किया गया आचार्य जी ने बताया कि सुदामा गरीब ब्राह्मण था अपने बच्चों का पेट नहीं भर पाता था। पत्नी के बार बार कहने पर अपने मित्र कृष्ण के पास गए और बगैर मांगे ही उन्हें सब कुछ मिल गया। भागवत कथा में श्री कृष्ण और राधा के प्रेम प्रसंगों का वर्णन किया गया। जिसे सुनकर ग्रामीण और गांव की जनता भक्ति विभोर हो गई कार्यक्रम में पहुंचे संदीप शुक्ला समाज सेवक ने बताया ऐसे कार्यक्रमों से सामाजिक संस्कृति और समन्वय बनता है । लोग एक दूसरे के साथ बैठकर भक्ति का आनंद लेते हैं और जिससे समाज सुधारा जा सकता है। और संदीप शुक्ला ने बताया समाज सेवा सबसे बड़ी सेवा है। नर सेवा नारायण सेवा सर्वोपरि है।
Comments