समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर हुई मासिक बैठक में सहकारिता चुनाव पर चर्चा

समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर हुई मासिक बैठक में सहकारिता चुनाव पर चर्चा

PPN NEWS

समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर हुई मासिक बैठक में सहकारिता चुनाव पर चर्चा


मोहनलालगंज, लखनऊ:


रिपोर्ट- सरोज यादव।


जिले में होने वाले सहकारी समितियों के चुनाव को लेकर  जिला कार्यालय लखनऊ पर सपा नेताओं ने मासिक बैठक की। बैठक में सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष जयसिंह जयंत ने कहा कि पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के बलबूते पूरी ताकत के साथ सहकारी समितियों का चुनाव लड़ेगी। बैठक का संचालन निवर्तमान जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान ने किया। 


समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय 6, लाजपत राय भवन, कैसरबाग पर सम्पन्न हुई मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए निवर्तमान जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’ ने 20 फरवरी से शुरु हो रहे राज्य सहकारी समितियों के चुनाव के संबंध में कहा कि लखनऊ में आज से चुनावी प्रक्रिया शुरू हो कर मार्च को समाप्त होगा। जिलाध्यक्ष जयंत ने कहा कि बैठक में मुख्य एजेण्डे के तहत सहकारी समितियों और सहकारी संघ (सहकारिता) के चुनाव पर चर्चा की गई। बैठक में सहकारी समितियां/सहकारी संघ (सहकारिता) के चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर रणनीति बनाने को कहा गया।


सभी ब्लाकों की समितियों, सहकारी संघों एवं सहकारी बैंकों चुनाव संबंधी विस्तार से चुनाव लड़ने पर चर्चा की गयी। इसके साथ ही प्रबन्ध कमेटी के सदस्यों, सभापति, उपसभापति तथा अन्य समितियों को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के निर्वाचन हेतु समाजवादी पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवं नेतागणों को राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार आयोग द्वारा निर्गत कार्यक्रम के अनुसार विभिन्न समितियां सहकारी के सामान्य निकाय के प्रतिनिधियों को निर्वाचन कार्यक्रम आज प्रारम्भ होकर मार्च को समाप्त होगा।, तथा प्रबन्ध समिति के सदस्यों का निर्वाचन 11 मार्च से प्रारम्भ को 18 मार्च को समाप्त होगा। प्रबन्ध समिति के सभापति, उपसभापति तथा अन्य संस्थाओं में जाने वालें प्रतिनिधियों को निर्वाचन 19 मार्च को होगा, जिसके बारे में बैठक में सभी को अवगत करा दिया गया है।


बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री आर.के. चौधरी, पूर्व विधायक राजेन्द्र यादव, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सी.एल. वर्मा, पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर, पूर्व प्रदेश सचिव दिनेश कुमार सिंह, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुरेन्द्र कुमार उर्फ सोनू कनौजिया, वरिष्ठ नेता वीर बहादुर सिंह,  टीबी सिंह, महिला जिलाध्यक्ष प्रेमलता यादव, बिन्दू यादव, शान्ती यादव, शिल्पी चौधरी, ललिता राजपूत, बीना रावत, विजयश्री, राधा रावत, मंजू यादव, सुधा यादव, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड राष्ट्रीय सचिव नागेन्द्र सिंह यादव, शशिलेन्द्र यादव, रामगोपाल यादव, सुशील यादव ‘गुड्डू’, वरिष्ठ नेता रवि भूषण राजन, रईश अहमद, मनोज यादव, नरोत्तम सिंह, बृजकिशोर मिश्रा, इब्राहीम मंसूरी, मनीष यादव समेत तमाम सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *